पहेली बनता जा रहा सुमित मौत मामला

रायपुर सहोड़ा के सुमित मौत मामले की जांच जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 08:01 PM (IST)
पहेली बनता जा रहा सुमित मौत मामला
पहेली बनता जा रहा सुमित मौत मामला

जागरण संवाददाता, ऊना : रायपुर सहोड़ा के सुमित मौत मामले की जांच जारी है। पुलिस ने पहले बंगाणा से ऊना और अब मैहतपुर से ऊना कोटलाकलां तक की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम शुरू किया है। पुलिस ने ऊना से मैहतपुर तक विभिन्न स्थानों पर दुकानों, होटलों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं। पुलिस मामले को जल्द सुलझाने के दावे भी कर रही है लेकिन अब तक पुलिस इस मामले से पर्दाफाश नहीं कर पाई है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले लापता हो गया था जिसके बाद उसका शव कोटला कलां में बरामद हुआ था। परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है लेकिन पुलिस अब तक मामले की तह तक नहीं पहुंच पाई है।

इससे परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। उन्हें हर हाल में न्याय दिलाने का भरोसा दिया था। सुमित का शव कोटला गांव के जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला था। परिजनों ने इसे मर्डर करार दिया है। डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी