कबड्डी में देहलां व बीटन ने जीते खिताब

राजीव गांधी खेल स्टेडियम दुलैहड़ में आयोजित दो दिवसीय स्वतंत्रता सेनानी पंडित धनी राम, शहीद संजीव भारद्वाज व नवदीप ठाकुर मेमोरियल कबड्डी टूर्नामेंट के ओपन वर्ग का फाइनल मैच देहलां व रायपुर के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 05:54 PM (IST)
कबड्डी में देहलां व बीटन ने जीते खिताब
कबड्डी में देहलां व बीटन ने जीते खिताब

संवाद सहयोगी, टाहलीवाल : राजीव गांधी खेल स्टेडियम दुलैहड़ में आयोजित दो दिवसीय स्वतंत्रता सेनानी पंडित धनी राम, शहीद संजीव भारद्वाज व नवदीप ठाकुर मेमोरियल कबड्डी टूर्नामेंट के ओपन वर्ग का फाइनल मैच देहलां व रायपुर के बीच खेला गया। देहलां ने रायपुर को 20-18 से मात्र दो अंकों से हराकर फाइनल मैच जीता। कबड्डी के 60 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल मैच दुलैहड़ और बीटन के बीच हुआ। इसमें बीटन ने दुलैहड़ को हराकर मुकाबल जीता।

टूर्नामेंट के समापन समारोह में विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि रहे। टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीमों को स्मृति चिह्न व नकद इनाम क्रमश: 31,000 व 21,000 हजार व 11,000 व सात हजार देकर सम्मानित किया। अग्निहोत्री ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन करने पर बधाई दी।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष नितीश शर्मा, प्रधान आशा कौशल, मोहिंद्र सिंह, गुरमुख ¨सह, यशपाल शर्मा, ज्योति बाला, सुमन देवी, रामस्वरूप, एडवोकेट रणदीप ठाकुर, अमनदीप मोनी, हरोली ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत राय, राजकुमार,सुमित, राहुल, हरीश, अरुण, गौरव चंदेल, अनूप, अविनेश, अमरजीत, मनीष राणा, रोहित व प्रशांत राणा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी