Himachal News: ऊना में मधुमक्खियों के हमले से व्यक्ति की मौत, चिल्लाता रहा शख्स पर नहीं मिली मदद

Himachal News जैसे-जैसे गर्मियां बढ़ती जा रही हैं। वैसे-वैसे ही हिमाचल में मधुमक्खियों के हमले की घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है। ऐसी ही एक घटना ऊना से सामने आ रही है। यहां के पनोह गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मधुमक्खियों के हमले में मौत हो गई है। मृतक किसान खेतों में काम के लिए जा रहा था।

By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma Publish:Fri, 19 Apr 2024 03:12 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2024 03:12 PM (IST)
Himachal News: ऊना में मधुमक्खियों के हमले से व्यक्ति की मौत, चिल्लाता रहा शख्स पर नहीं मिली मदद
Himachal News: ऊना में मधुमक्खियों के हमले से व्यक्ति की मौत

HighLights

  • ऊना में मधुमक्खियों के अटैक से एक व्यक्ति की मौत
  • फसल की कटाई के लिए गया था मृतक
  • मधुमक्खियों के झुंड ने एक साथ किया अटैक

संवाद सहयोगी, ऊना। Himachal Pradesh News: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोगों पर मधुमक्खियों के हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऊना के पनोह गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति की मधुमक्खियों के हमले में मौत हो गई है।

फसल की कटाई करने गया था युवक

मृतक की पहचान नानक चंद के रूप में हुई है। इससे पहले 16 अप्रैल को अंब उपमंडल के पलोह गांव में मधुमक्खियों के हमले में फसल की कटाई कर रहे एक व्यक्ति की मौत (Bee Attack in Himachal) हो गई थी। नानक चंद खेतों में फसल की कटाई के लिए गया था।

मदद के लिए चिल्लाया युवक

वह मदद के लिए चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उसे ऊना अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के मुताबिक हमले में मारे गए व्यक्ति पनोह का रहने वाला था। यह हादसा तब हुआ जब किसान कटाई के लिए खेत जा रहा था।

दो युवक हुए थे घायल

मधुमक्खियों के अटैक से हत्या का यह मामला पहला नहीं है। कांगड़ा (Bee Attack in Himachal Pradesh) के नगर पंचायत जवाली के अधीन वार्ड नंबर तीन में कई वर्ष पहले मधुमक्खियों के काटने से एक व्यक्ति की और मौत हो गई थी। उस दौरान दो युवक भी बुरी तरह गायल हो गए थे। पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के एक झुंड ने उन पर हमला बोल दिया था।

वार्ड नंबर तीन निवासी चंदा राम (64) अपने खेतों में सरसों को काटने का कार्य कर रहा था और उनके खेतों के पास ही कृष्ण कुमार पुत्र अत्तर सिंह, विशाल पुत्र प्रकाश चन्द भी काम कर रहे थे। 

यह भी पढ़ें- Rohtang Snowfall: मौसम बना बाधा... बर्फबारी से शिंकुला दर्रा नहीं हो पाया बहाल, थोड़ा और करना पड़ सकता है इंतजार

यह भी पढ़ें- Himachal Lok Sabha Election: हिमाचल प्रदेश में बसपा किसे देगी टिकट, आज लोस और विस की टिकटों पर मंथन करेगी पार्टी

chat bot
आपका साथी