हिमाचल किसान सभा ने मांगों के समर्थन में बुलंद की आवाज

जिला में किसानों को विभिन्न समस्याओं के चलते हर रोज परेशान होना पड़ रहा है। सरकार किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है जिससे किसानों में रोष है। बुधवार को हिमाचल किसान सभा ऊना ने मांगों के समर्थन में एमसी पार्क में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और किसान सभा ऊना के प्रधान रंजीत सिंह मलूकपुर की अगुआई में एसडीएम डा. निधि पटेल के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 06:44 PM (IST)
हिमाचल किसान सभा ने मांगों के समर्थन में बुलंद की आवाज
हिमाचल किसान सभा ने मांगों के समर्थन में बुलंद की आवाज

संवाद सहयोगी, ऊना : जिला में किसानों को विभिन्न समस्याओं के चलते हर रोज परेशान होना पड़ रहा है। सरकार किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है, जिससे किसानों में रोष है। बुधवार को हिमाचल किसान सभा ऊना ने मांगों के समर्थन में एमसी पार्क में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और किसान सभा ऊना के प्रधान रंजीत सिंह मलूकपुर की अगुआई में एसडीएम डा. निधि पटेल के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा।

किसान सभा ने सरकार को अवगत करवाते हुए कहा कि बेसहारा जानवरों से फसलों के बचाव के लिए अनुदान पर दिया जाने वाला सोलर जाल ज्यादा कारगर नहीं है। इसकी जगह पर सरकार किसानों को छह फीट ऊंचा जाल जिसकी बुनाई चार इंच की हो, वह किसानों को अनुदान पर मुहैया करवाए। दुधारू पशुओं को सीमन अच्छी नस्ल का उपलब्ध करवाया जाए। अनुदान पर मिलने वाले ट्रैक्टर नेताओं के चहेतों को ही मिलते हैं या फिर किसी की सिफारिश से मिलते हैं। किसान सभा ने यह मांग की है कि अनुदान पर दिए जाने वाले ट्रैक्टर की जगह सरकार ट्रैक्टर पर दी जाने वाली ब्याज दर को कम करके ट्रैक्टर खरीदने वाले किसान को सीधा फायदा दे।

इसके अलावा गेहूं, धान व मक्की की फसल की खरीद के लिए सरकार मंडियों का प्रबंध जल्द से जल्द करवाए। गांव की डिस्पेंसरियों में जानवरों को दी जाने वाली हर दवा उपलब्ध हो जिससे किसानों को अपने पशुओं का इलाज करवाना सस्ता और आसन हो सके।

इस अवसर पर सचिव नरिदर सिंह मजारा, विजय शर्मा, केके राणा, मजीद खान, केसर सिंह पूना, अजमेर सिंह, जय राम, गुरनाम सिंह, महिद्र सिंह, निर्मल सिंह, प्यार सिंह, जुझार सिंह, गुरमुख सिंह, जगवीर सिंह, गुरदेव सिंह, रजिद्र गिल, मनु मानक, जोगिदर सिंह, प्रेम, ब्रिज मोहन, लखबीर सिंह लक्की सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी