शिविर में 350 मरीजों की स्वास्थ्य जांच

परशुराम युवा वाहिनी ऊना की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जखेड़ा में डॉ. उमेश गौतम की याद में स्वास्थ्य चैकअप कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 04:58 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 05:44 PM (IST)
शिविर में 350 मरीजों की स्वास्थ्य जांच
शिविर में 350 मरीजों की स्वास्थ्य जांच

संवाद सहयोगी, मैहतपुर : परशुराम युवा वाहिनी ऊना की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जखेड़ा में डॉ. उमेश गौतम की याद में स्वास्थ्य चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। शाम तक चले कैंप में करीब 350 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया। इस दौरान सेवानिवृत्त सीएमओ शिवपाल कंवर, इमरजेंसी चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. राकेश अग्निहोत्री, जनरल सर्जन डॉ. नवनीत कुमार, आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष साहनी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रिचा पराशर, डॉ. अमन पराशर व इंदु भूषण और स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश्वर कंवर ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर के दौरान जरूरतमंदों के लिए ब्ल्ड शुगर, हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच व दवाएं दी गई। शिविर में हड्डियों की गुणवत्ता की भी मशीन द्वारा जांच की गई। चिकित्सकों ने मरीजों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। परशुराम युवा वाहिनी के सचिव मोहित जोशी ने कहा युवा वाहिनी की ओर से इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता है, ताकि जरूरतमंदों लोगों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर प्रधान अंतरिक्ष शर्मा, कोषाध्यक्ष करण, उपप्रधान सौरव, अभिनंदन, गौरव, उदय, आकाश, नकुल व कमल किशोर शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी