बिजली के मीटरों में आग लगने से अफरातफरी

संतोषगढ़ मार्ग पर स्थित इलाहाबाद बैंक की उपरी मंजिल की सीढि़यों के पास बिजली के मीटरों में आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 04:43 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 04:43 PM (IST)
बिजली के मीटरों में आग लगने से अफरातफरी
बिजली के मीटरों में आग लगने से अफरातफरी

जागरण संवाददाता, ऊना : संतोषगढ़ मार्ग पर स्थित इलाहाबाद बैंक की उपरी मंजिल की सीढि़यों के पास बिजली के मीटरों में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। इससे कर्मचारियों व लोगों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद दमकल विभाग ऊना को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉटसर्किट माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुराना बस अड्डा से संतोषगढ़ मार्ग पर स्थित इलाहाबाद बैंक की सीढि़यों पर लगे मीटर में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। धुआं उठता देख निजी कार्यालयों के कर्मचारियों व लोगों में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग पर काबू न होता देख लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र ऊना को दी। प्रशामक करतार ¨सह, गुरमेल ¨सह, चालक राजीव कुमार व जगदेव चंद ने आग पर काबू पा लिया। इसके बाद लोगों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। जांच करने पर पता चला एक मीटर की तारों में शॉटसर्किट हो गया था। इस कारण आग भड़क गई। आग लगने से करीब 10 हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। अग्निशमन केंद्र ऊना के प्रभारी कमल स्वरूप ने बताया सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर भेज दी थी।

chat bot
आपका साथी