बेला बाथड़ी के प्लास्टिक उद्योग में आग, करोड़ों का नुकसान

कआद्योगिक क्षेत्र बाथड़ी में स्थित न्यासा फेक्टरी में भीषण आग लगने मेंकरोडों का नुकसान 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:33 AM (IST)
बेला बाथड़ी के प्लास्टिक उद्योग में आग, करोड़ों का नुकसान
बेला बाथड़ी के प्लास्टिक उद्योग में आग, करोड़ों का नुकसान

संवाद सहयोगी, टाहलीवाल : औद्योगिक क्षेत्र बेला बाथड़ी स्थित प्लास्टिक सामान का निर्माण करने वाले निजी उद्योग में मंगलवार रात लगभग 12 बजे आग लग गई। आगजनी में उद्योग प्रबंधन को करोड़ो के नुकसान का अनुमान है। वहीं मौके पर प्रशासनिक टीम सहित पुलिस टीम ने पहुंच आग के कारणों का जायजा लिया है। घटना के दौरान कंपनी के दौरान रात्रि शिफ्ट में कई कर्मचारी ड्यूटी पर थे, जिन्होंने किसी तरह से अपनी जान बचाई है। उद्योग में पड़े प्लास्टिक ने क्षणिक भर में भयंकर आग पकड़ ली। सूचना के बाद जिला सहित पंजाब के विभिन्न अग्निशमन विभाग की लगभग दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई, लेकिन 18 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका था। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 12 बजे के करीब बेला बाथड़ी स्थित प्लास्टिक के सामन का निर्माण करने वाले उद्योग में एकाएक आग लग गई। इस दौरान रात्रि शिफ्ट में लगभग 50 कर्मचारी काम कर रहे थे। सभी कर्मचारियों ने आग की सूचना कंपनी प्रबंधन को देते हुए आग बुझाने के प्रयास तेज कर दिए, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। आगजनी की सूचना टाहलीवाल एवं ऊना दमकल विभाग को दी गई। जिला से सटे पंजाब राज्य से दमकल विभाग की बीबीएमबी नंगल, एनएफएल, होशियारपुर तथा जिला के अन्य सभी स्टेशनों पर मौजूद अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया। फिलहाल आगजनी की घटना में अभी तक आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी हैं। गनीमत यह रही कि कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ तथा मौके पर कर्मचारियों ने उद्योग भवन से बाहर निकल अपनी जान बचाई। उद्योग प्रबंधक नगेंद्र सिंह ने बताया की करीब 13 करोड़ का नुकसान हुआ है। इसमे मशीनरी, तैयार माल, बिल्डिग ब अन्य समान जल कर राख हो गया। एसडीएम गौरव चौधरी ने बताया कि प्रशासनिक टीम ने मौके का जायजा लिया है। आग के कारणों की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी