केरल बाढ़ पीड़ितों को भेजे 15 हजार रुपये

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदला के एनएसएस स्वयंसेवकों ने केरल के बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक मदद भेजी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 04:01 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 04:01 PM (IST)
केरल बाढ़ पीड़ितों को भेजे 15 हजार रुपये
केरल बाढ़ पीड़ितों को भेजे 15 हजार रुपये

संवाद सहयोगी, बंगाणा : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदला के एनएसएस स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी राजपाल कुटलैहड़िया व पवना शर्मा के नेतृत्व में 15,551 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट प्रधानमंत्री रिलीफ फंड के लिए प्रधानाचार्य राजेश्वर ठाकुर को सौंपा। यह राशि एनएसएस स्वयंसेवकों ने बाढ़ राहत कार्यो के लिए अपने अभिभावकों व गांव के लोगों से एकत्रित की। प्रधानाचार्य राजेश्वर ठाकुर ने स्वयंसेवकों के इस सेवा भाव की प्रशंसा की। कहा हमारे स्वयंसेवक हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। सेवा भाव मानवता की पहली सीढ़ी होती है। इस मौके पर प्रवक्ता नरेश कुमार, इंद्रजीत ¨सह आजाद, चंद्रकांता, अवतार ¨सह, केवल ¨सह, रविंद्र कुमार, दिनेश कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, नीता कुमारी, ममता, राममूर्ति शर्मा, विजय कुमार, सतीश डोगरा, सुरेश कुमार मौजूद रहे।

------------------

बैडमिंटन में उपविजेता बना टक्का स्कूल

जागरण संवाददाता, ऊना : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टक्का की बैडमिंटन टीम ने जोनलस्तरीय प्रतियोगिता में रनरअप की ट्रॉफी अपने नाम की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में हुई तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जोनलस्तर की 40 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें टक्का स्कूल के सचिन, विशाल, दिनेश, भुवनेश, हितेष की टीम ने रनरअप की ट्रॉफी हासिल की। स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य शकुंतला ठाकुर ने टीम का स्वागत किया। विद्यालय की अंडर -19 लड़कों टीम ने शारीरिक शिक्षक प्राध्यापक विजय कुमार की देखरेख में प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी