कूच बिहार ट्राफी : जीत से 291 रन पीछे हिमाचल

पीसीपीए क्रिकेट मैदान पर चल रही अंडर-19 कूच बिहार ट्राफी के चार दिवसीय मैच में हिमाचल को मुंबई पर जीत के लिए 291 रन की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 07:49 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 07:49 PM (IST)
कूच बिहार ट्राफी : जीत से 291 रन पीछे हिमाचल
कूच बिहार ट्राफी : जीत से 291 रन पीछे हिमाचल

संवाद सहयोगी, संतोषगढ़ : पीसीपीए क्रिकेट मैदान पर चल रही अंडर-19 कूच बिहार ट्राफी के चार दिवसीय मैच में हिमाचल को मुंबई पर जीत के लिए 291 रन की जरूरत है। मेजबान टीम ने मुंबई को दूसरी पारी में 266 रन पर ढेर कर दिया है। जबकि स्वयं दूसरी पारी की शुरुआत कर तीन विकेट के नुकसान पर स्कोर बोर्ड पर 105 रन जड़ दिए हैं। फिलहाल अंतिम दिन का खेल वीरवार को होगा। बुधवार को तीसरे दिन दूसरी पारी का खेल शुरू करते हुए मुबंई की टीम ने 11 रन से स्कोर को आगे बढ़ाया। मुंबई की टीम 60.4 ओवर में 266 रन ही बना पाई। बल्लेबाज प्राग्नेश ने 106, अर्थवा ने 28 तथा अर्जुन तेंदुलकर ने 21 रन का योगदान दिया। हिमाचल के गेंदबाज शोर्या गर्ग ने चार, शिवम शर्मा ने तीन, परीक्षित कश्यप ने दो व प्रशांत ने एक विकेट झटका। इसके बाद जीत के लिए हिमाचल को 396 रन का टारगेट मिला। मेजबान टीम ने तेज शुरुआत करते हुए खेल समाप्ति तक 34 ओवर में तीन विकेट गंवा 105 रन बना लिए हैं। जबकि अभी हिमाचल को जीत दर्ज करने के लिए 291 रन और बनाने होंगे।

chat bot
आपका साथी