स्कूल के आगे लटक रही बिजली की तारें

गांव रायपुर सहोड़ा के प्राथमिक शिक्षा विद्यालय के आगे बिजली की तारें काफी नीचे लटक रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 04:29 PM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 06:32 AM (IST)
स्कूल के आगे लटक रही बिजली की तारें
स्कूल के आगे लटक रही बिजली की तारें

संवाद सहयोगी, मैहतपुर : गांव रायपुर सहोड़ा के प्राथमिक शिक्षा विद्यालय के आगे बिजली की तारें काफी नीचे लटक रही हैं। इससे न केवल करंट लगने का खतरा है, बल्कि करंट से आग लगने का अंदेशा भी बना हुआ है। विद्यार्थियों इन तारों के नीचे से गुजरते हैं, इसलिए कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। विभाग द्वारा तारों को लोहे या सीमेंट के खंभे की बजाय लकड़ी के डंडे से ऊपर उठा दिया गया  है जिस जगह तारें नीचे लटके रही हैं वहीं पर लोहे के खंभे पड़े हुए हैं। ग्रामीण गुरमेल सिंह, मदन लाल, अशोक कुमार, शिव कुमार, रामकुमार और सुच्चा सिंह ने विभाग से मांग की है कि यहां पर खंभे लगाकर उनके माध्यम से तारों को निकाला जाए ताकि अनहोनी न हो। इस बारे में मैहतपुर बिजली विभाग के सहायक अभियंता अशोक धीमान ने कहा कि जल्द ही इन तारों को ऊपर उठा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी