मांगें मनवाने के लिए प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

संवाद सहयोगी ऊना विभिन्न मांगों के समर्थन में शुक्रवार को मजदूर संगठनों ने केंद्र एवं प्रदेश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:13 AM (IST)
मांगें मनवाने के लिए प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
मांगें मनवाने के लिए प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, ऊना: विभिन्न मांगों के समर्थन में शुक्रवार को मजदूर संगठनों ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उपायुक्त एवं एडीसी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किए गए। जिला ऊना में सीटू ने सरकार व उसकी मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सीटू के महासचिव गुरनाम सिंह ने संबोधन किया। विरोध प्रदर्शन में अध्यक्ष सीटू ऊना नीलम जसवाल, महासचिव गुरनाम सिंह, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश दत्ता, कोषाध्यक्ष शिव कुमार द्विवेदी, ओपी सिद्धु, नरेश शर्मा प्रधान आंगनबाड़ी, नीलम शर्मा महसचिव आंगनबाड़ी, सरोज, बलविद्र कौर, अनुराधा, संदेश कुमारी, अंकुश चौधरी, सतीश, संतोष कुमारी, मंजू, प्रवीन, नीतू, कमल देव व सुरिद्र शर्मा अन्य नेताओ ने मौजूदगी दर्ज कराई। दूसरी ओर केंद्रीय समन्वय समिति के आह्वान पर ऊना में इंटक एवं एटक ने मिलकर उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

chat bot
आपका साथी