लंबी दूरी की बसों के रूट बदले जाएंगे

चिंतपूर्णी में पहली अगस्त से शुरू हो रहे सावन अष्टमी मेले के दौरान लंबे दूरी की बसों के रूट बदले जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 06:41 AM (IST)
लंबी दूरी की बसों के रूट बदले जाएंगे
लंबी दूरी की बसों के रूट बदले जाएंगे

संवाद सहयोगी, चिंतपूर्णी : चिंतपूर्णी में पहली अगस्त से शुरू हो रहे सावन अष्टमी मेले के दौरान लंबे दूरी की बसों के रूट बदले जाएंगे। बसों को वाया नैहरनपुखर, कलोहा, नैहरियां, अम्ब होते हुए चंडीगढ़ की तरफ भेजा जाएगा। धर्मशाला की तरफ से चंडीगढ़ की ओर जाने वाली लंबी दूरी की बसों का रूट बदला जाएगा।

श्रावण अष्टमी मेले की व्यवस्था पर उपायुक्त संदीप कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। पड़ोसी राज्य पंजाब के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में ट्रैफिक प्लान पर चर्चा हुई। डीसी ने कहा कि मेले के लिए 11 जगहों पर 130 मोबाइल टॉयलेट का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने आइपीएच विभाग के अधिकारियों को पानी और स्वास्थ्य विभाग को दो अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा स्वास्थ्य विभाग आसपास के इलाकों में बने निजी अस्पतालों का भी मेले के दौरान सहयोग ले। एचआरटीसी के अधिकारियों को रिकवरी वाहन का प्रबंध करने को कहा। पीडब्ल्यूडी को सड़कों पर चिह्नित ब्लैक स्पॉट तथा ड्रेनेज व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए।

बैठक में डीसी जालंधर कुलवंत सिंह, एडीसी ऊना अरिदम चौधरी, एसडीएम अंब तोरुल एस. रवीश, एसपी होशियारपुर बलबीर सिंह, एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान, डीएसपी जालंधर सुरिदर पाल सिंह, डीएसपी नंगल देवेंद्र सिंह, डीएसपी रोपड़ चांद सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------------

मालवाहकों में सफर किया तौ खैर नहीं

संदीप कुमार ने पंजाब के अधिकारियों से कहा कि अकसर पंजाब से आने वाले श्रद्धालु बसों, ट्रकों व ट्रैक्टर ट्रालियों में ओवरलोडिग कर चितपूर्णी में दर्शन करने पहुंचते हैं। ओवरलोडिग की वजह से हादसे होने की आशंका रहती है, विशेष तौर पर बरसात के दिनों में। हिमाचल प्रदेश में प्रतिबंध के बावजूद अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालु प्लास्टिक व थर्मोकोल जैसी चीजें साथ लेकर आते हैं। अपील की कि पंजाब के लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाए।

---------------

डीसी ने अलोह में जब्त कराया डीजे

मेले के लिए किए जा रहे प्रबंधों का डीसी ने निरीक्षण भी किया। उन्होंने बिना अनुमति के अलोह में चल रहे डीजे को जब्त करने के आदेश दिए। यहां पर पंजाब से आए कुछ लोगों ने लंगर के साथ डीजे भी लगा रखा था। इसके अलावा उन्होंने समनोली तथा तलवाड़ा रोड पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य को देखा। विभाग को जल्द से जल्द इसे पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने भरवाई में पार्किंग तथा जगह-जगह बनाए जा रहे टॉयलेट की व्यवस्था को भी जांचा।

chat bot
आपका साथी