चिंतपूर्णी पुलिस ने 865 चालान कर वसूला डेढ़ लाख जुर्माना

संवाद सहयोगी भरवाईं चिंतपूर्णी पुलिस यातायात नियमों का पालना न करने वालों के साथ सख्ती से पे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 06:01 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 06:01 PM (IST)
चिंतपूर्णी पुलिस ने 865 चालान कर वसूला डेढ़ लाख जुर्माना
चिंतपूर्णी पुलिस ने 865 चालान कर वसूला डेढ़ लाख जुर्माना

संवाद सहयोगी, भरवाईं : चिंतपूर्णी पुलिस यातायात नियमों का पालना न करने वालों के साथ सख्ती से पेश आ रही है। आंकड़ों की बात करें तो चितपूर्णी पुलिस ने अगस्त महीने में 865 चालान काटकर डेढ़ लाख रुपये का राजस्व एकत्रित किया है। इसमें 534 चालान मोटर व्हीकल एक्ट के हैं, जिससे पुलिस ने 78,400 रुपये जुटाए हैं। वहीं मास्क न पहनने पर 331 लोगों के चालान काट कर पुलिस ने 72000 रुपये का राजस्व एकत्रित किया है। इस तरह से पुलिस ने 1,50,400 रुपये इस महीने कुल राजस्व एकत्रित कर सरकारी खजाने में जमा करवाए है।

वहीं यह पिछले महीने के राजस्व से ज्यादा है। गौरतलब है कि चितपूर्णी पुलिस ने जुलाई महीने में मोटर व्हीकल एक्ट के अधीन 326 चालान काटे थे, जिससे 36500 रुपये का राजस्व जमा हुआ था, वहीं बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर भी सख्ती की गई और 207 के चालान काटे गए। इस दौरान पुलिस ने 41400 रुपये का राजस्व एकत्रित किया। जुलाई महीने में पुलिस ने 533 चालान काटकर कुल 77900 रुपये का राजस्व सरकारी खजाने में जमा करवाया। वहीं अगस्त में यह आंकड़ा दोगुना हो गया। चितपूर्णी पुलिस थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें और मास्क जरूर पहनें।

chat bot
आपका साथी