विजेता छात्राओं को सौंपा चेक

हमोत्कर्ष महिला मंच द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के तहत संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला पॉलिटेक्निकल संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 09:40 PM (IST)
विजेता छात्राओं को सौंपा चेक
विजेता छात्राओं को सौंपा चेक

संवाद सहयोगी, ऊना : हिमोत्कर्ष महिला मंच द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के तहत संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला पॉलिटेक्निकल संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जतिद्र कंवर ने शिरकत की। महिला मंच की प्रधान दीप शिक्षा कौशल व सचिव पूजा कपिला ने बेटी ज्येष्ठा शर्मा की माता ज्योति शर्मा को 21 हजार रुपये का चेक भेंट किया। संस्थान की दो छात्राओं रितु शर्मा व दीक्षा शर्मा को 500-500 रुपये राशि व सर्टिफिकेट दिया गया। दोनों होनहार छात्राओं ने रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान अर्जित किया था। महिला मंच की प्रधान दीपशिखा कौशल कहा कि हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा बेटियों की शिक्षा के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में हिमोत्कर्ष परिषद के महासचिव ठाकुर यशपाल सिंह, नरेश सैनी, हिमोत्कर्ष महिला मंच की उपाध्यक्ष सुमन पुरी, सदस्य रंजना जसवाल, कविता गोयल, रमा कंवर, हिमोत्कर्ष आइटीआइ उपप्रधानाचार्य रंजु वाला, स्टाफ सदस्य मीना देवी, नेहा, मीना, सुरेश कटोच, ज्योति व रीटा उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी