ऊना से रहस्यमय परिस्थितियों में व्यवसायी लापता

ऊना जिला मुख्यालय से एक व्यवसायी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 09:08 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:23 AM (IST)
ऊना से रहस्यमय परिस्थितियों में व्यवसायी लापता
ऊना से रहस्यमय परिस्थितियों में व्यवसायी लापता

जागरण संवाददाता, ऊना : जिला मुख्यालय से एक व्यवसायी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। करीब 47 वर्षीय राजीव कुमार जोशी 14 नवंबर को घर से किसी लैब में ब्लड टेस्ट कराने के लिए निकले थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे। स्वजनों ने सभी जगह तलाश की लेकिन उनका कहीं सुराग नहीं लग पाया है। अब स्वजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में कर दी है। पुलिस ने व्यवसायी की तलाश शुरू कर दी है।

शुक्रवार को राजीव कुमार जोशी के बेटे निखिल जोशी ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि उनके पिता की 14 नवंबर को तबीयत खराब थी और वह ब्लड टेस्ट कराने के लिए सुबह घर से निकले थे। देररात तक भी वापस नहीं लौटे। स्वजन काफी देर तक उनका इंतजार करते रहे। उन्होंने बताया कि पिता का मोबाइल भी उनके किसी दोस्त के पास रह गया था। पुलिस की मदद से शुक्रवार को लापता व्यवसायी राजीव कुमार जोशी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला गया। घर से कुछ दूर तक जाते हुए उनकी फुटेज मिली है, लेकिन बाद में वह कहां गए इसका कोई पता नहीं चल पाया है। ब्लड जांच करने वाले लैब के संचालकों से भी पूछताछ की गई है, लेकिन उनका वहां भी कोई सुराग नहीं लग पाया है।

बताया जा रहा है कि राजीव जोशी एक मिठाई की दुकान के आगे से भी गुजरे थे और वहां भी पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी थी। बताया जा रहा है कि जोशी मानसिक तौर पर भी पूरी तरह से स्वस्थ थे। लापता व्यवसायी के दो बेटे हैं और दोनों पढ़ाई कर रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि उनकी किसी भी व्यक्ति के साथ कोई रंजिश भी नहीं थी।

------------

व्यवसायी राजीव कुमार जोशी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। व्यवसायी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें कई जगह दबिश दे रही हैं।

अशोक वर्मा, डीएसपी ऊना।

chat bot
आपका साथी