बस किराया कम करे सरकार : एबीवीपी

प्रदेश में बस किराये की बढ़ोतरी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्ब इकाई ने कड़ा विरोध जताया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 06:37 PM (IST)
बस किराया कम करे सरकार : एबीवीपी
बस किराया कम करे सरकार : एबीवीपी

संवाद सहयोगी, अम्ब : प्रदेश में बस किराये की बढ़ोतरी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्ब इकाई ने कड़ा विरोध जताया है। बुधवार को विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम अम्ब सुनील वर्मा को ज्ञापन सौंपकर बस किराया कम करने की मांग उठाई। विद्यार्थी परिषद अम्ब इकाई के अध्यक्ष गौरव ने कहा बस ऑपरेटरों के दबाव में आकर प्रदेश सरकार ने जो न्यूनतम किराया तीन रुपये से बढ़ाकर छह रुपये किया है, यह विद्यार्थियों के साथ आम वर्ग के हितों के खिलाफ है। किराये में 24.44 प्रतिशत बढ़ोतरी गलत है। इस मौके पर इकाई के मंत्री साहिल शर्मा, भानु, किरण, अंकिता कालिया समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी