खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 450 बच्चे दिखाएंगे प्रतिभा

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा ब'चों का समग्र विकास ही शिक्षा का मूल लक्ष्य होना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 05:48 PM (IST)
खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 450 बच्चे दिखाएंगे प्रतिभा
खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 450 बच्चे दिखाएंगे प्रतिभा

जागरण संवाददाता, बंगाणा : ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा बच्चों का समग्र विकास ही शिक्षा का मूल लक्ष्य होना चाहिए। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक एवं अन्य सहगामी गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलना चाहिए। कंवर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली के प्रांगण में बंगाणा खंड की प्राथमिक स्कूलों की प्रतिस्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। चार दिन तक चलने वाली इस खंडस्तरीय प्रतियोगिता में बंगाणा शिक्षा खंड के 18 केंद्रीय प्राथमिक स्कूलों के लगभग साढ़े चार सौ बच्चे कबड्डी, खो-खो, बैड¨मटन, वालीबॉल, एथलेटिक्स तथा सांस्कृतिक स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे।

कंवर ने कहा देश में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भविष्य बनाने की काफी संभावनाएं हैं। बच्चे अपनी मेहनत के दम पर जीवन में बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। कंवर ने खेल आयोजन के लिए अपनी ओर से 21 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इससे पहले उन्होंने झंडा रस्म तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य व स्टाफ की ओर से केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए 11 हजार रुपये का चेक मंत्री को सौंपा। इस अवसर पर एसडीएम संजीव कुमार, जिला पंचायत अधिकारी रमण शर्मा, बीडीओ सोनू गोयल, तहसील कल्याण अधिकारी चमन शर्मा, हिमफेड के निदेशक चरणजीत शर्मा, सुरेंद्र हटली, जोगिंद्र कुटलैहड़िया, स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, मदन राणा, राजेंद्र ¨रकू, सुशील कुमार, कमल नयन, विकास, सुनील, सतीश धीमान, पीटीएफ के प्रधान अशोक शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी