गगरेट में भाजपा समर्थित तीनों उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

पंचायत चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन भंजाल वार्ड से विश्वजीत पटियाल अम्बोटा वार्ड से पिकी देवी व संघनेई वार्ड से संगीता कुमारी ने नामांकन भर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 06:28 PM (IST)
गगरेट में भाजपा समर्थित तीनों उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
गगरेट में भाजपा समर्थित तीनों उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

संवाद सहयोगी, गगरेट : पंचायत चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन भंजाल वार्ड से विश्वजीत पटियाल, अम्बोटा वार्ड से पिकी देवी व संघनेई वार्ड से संगीता कुमारी ने नामांकन भर दिया है। इन तीनों को भाजपा का समर्थन हासिल है और विकास के मुद्दे पर तीनों प्रत्याशियों ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। नामांकन के पहले दिन ही भाजपा ने अपने तीनों उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। भंजाल वार्ड के गांव कड्ड से संबंधित विश्वजीत पटियाल क्षेत्र के व्यवसायी हैं। संगीता गांव मवा कहोला की निर्वतमान प्रधान हैं व पिकी देवी के पति निवर्तमान कुठेड़ा जस्वला के प्रधान हैं।

नामांकन के बाद तीनों प्रत्याशियों ने पत्रकारवार्ता करते हुए बताया कि जिला परिषद चुनाव में उनका मुद्दा विकास है। भाजपा ने गगरेट में पिछले तीन साल मे जितना विकास करवाया है उतना पूर्व में किसी अन्य नेता ने नहीं करवाया है। एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय के लिए भवन, दौलतपुर में आइपीएच का डिविजन कार्यालय, न जाने कितनी सड़कें, 50 से ऊपर सिचाई योजनाएं सब मौजूदा विधायक और प्रदेश सरकार की देन हैं। यदि हमें क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद मिला तो विकास कार्यो को अपने क्षेत्र में और भी अधिक प्रभावशाली तरीके से करवाने की कोशिश करेंगे। कोविड प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां

नामांकन के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल की प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने धज्जियां उड़ा दीं। न तो अधिकतर लोगों ने मास्क पहने और न ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया। हालांकि सरकार की नई अधिसूचना के अनुसार प्रत्याशी व उसके लिए प्रचार करने वाले समर्थकों के लिए कोविड टेस्ट भी अनिवार्य कर दिया है, लेकिन प्रत्याशी इसका पालन कितनी संजीदगी से करेंगे, इसका नमूना इस नामांकन में साफ देखने को मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी