बाल श्रम कानून के प्रति जागरूक किए लोग

लोगों को बाल श्रम कानूनों बारे में किया जागरूक।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 04:58 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 06:43 AM (IST)
बाल श्रम कानून के प्रति जागरूक किए लोग
बाल श्रम कानून के प्रति जागरूक किए लोग

संवाद सहयोगी, ऊना: नजदीकी पेखूबेला गांव में चाइल्ड लाइन 1098 के माध्यम से बाल श्रम कानूनों की जानकारियां ग्रामवासियों को दी गई। जागरूकता शिविर में चाइल्ड लाइन के सदस्य वरदान कुमार व स्वयंसेवक शुभ कुमार ने ग्रामीणों को बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। चाइल्ड केयर की समन्वयक कृति भारद्वाज ने कहा कि बाल मजदूरी कर रहे बच्चों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। लेकिन इसे पूरी तरह से समाप्त करने के लिये अभी और प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों, आम लोगों को इस दिशा में आगे आने को कहा और बाल मजदूरी करा रहे लोगों के खिलाफ सरकार की मदद करने को कहा। कहा कि ट्रैफिक सिग्नल, दुकान या घरों में बच्चों को काम करते देखें तो उन्हें स्कूल जाने के लिये प्रोत्साहित करें। निदेशक सुरेश ऐरी ने कहा कि 1098 पर कोई भी शिकायत कर सकता है और इसमें शिकायत करने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाती है। जब से चाइल्ड लाइन सेवा शुरू हुई है तब से लोग जागरूक हुए है। जरूरत पड़ने पर मदद लें। हमें एकजुट होकर समाज से बाल मजदूरी, शोषण, अत्याचार को खत्म करना है।

chat bot
आपका साथी