वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग पर्ची, रेफर गरीब को निशुल्क एंबुलेंस

सिविल अस्पताल अम्ब में वरिष्ठ नागरिकों को अब अन्य मरीजों की पंक्ति में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 09:05 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 09:05 PM (IST)
वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग पर्ची, रेफर गरीब को निशुल्क एंबुलेंस
वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग पर्ची, रेफर गरीब को निशुल्क एंबुलेंस

संवाद सहयोगी, अम्ब : सिविल अस्पताल अम्ब में वरिष्ठ नागरिकों को अब अन्य मरीजों की पंक्ति में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। जबकि गरीब मरीजों को रेफर की स्थिति में निशुल्क एंबुलेंस सेवा मिलेगी। इसके साथ ही मरीजों को चिकित्सक जेनरिक दवाएं ही लिखेंगे। अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक में आमजन के हित में अहम फैसले हुए हैं।

समिति की बैठक सोमवार को समिति चेयरमैन एवं एसडीएम अम्ब सुनील वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक बलवीर ¨सह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसमें वर्ष 2018-19 के लिए 41 लाख 58 हजार रुपये का अनुमानित बजट पारित हुआ। बैठक में यह भी तय हुआ कि आरकेएस की बैठक हर तीन महीने के बाद हो, जिससे फैसलों एवं स्वास्थ्य सेवाओं में हुए सुधार की समीक्षा हो सके।

इस मौके पर विधायक ने अम्ब अस्पताल को एसी डोनेट करने के लिए क्रेस्ट स्टील प्रबंधन का आभार प्रकट किया। इस मौके पर बीएमओ अम्ब डॉ. संजीव वर्मा, आरकेएस के मेम्बर सचिव डॉ. पंकज पराशर, ¨चतपूर्णी भाजपा मंडल के अध्यक्ष शाम कुमार मिन्हास, महासचिव महेश मेहता, जयदेव खट्टा, तहसील कल्याण अधिकारी एवं सीडीपीओ अम्ब सरोज चंदेल, ग्राम पंचायत अम्ब के उपप्रधान धर्मेद्र बिल्ला, खंड स्वास्थ्य शिक्षक राजेश शर्मा, क्रेस्ट स्टील के एमडी एसएल गुप्ता, पंचायत निरीक्षक राजेश्वर धीमान, सहायक अभियंता आईपीएच पंकज कुमार मौजूद रहे।

---------------

ये हुए फैसले

- खराब मशीनें होंगी दुरुस्त।

अस्पताल में रोगियों के विभिन्न टेस्ट करने के लिए उपलब्ध तमाम मशीनों एवं उपकरणों (तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़े ) को जल्द चालू किया जाएगा। ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों को टेस्ट के लिए बाहर न जाना पड़े। - वरिष्ठ नागरिकों को राहत

वरिष्ठ नागरिकों (वृद्ध रोगियों) को अस्पताल में बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए लाइनों में लगना पड़ता है, जिस पर उन्हें परेशानी होती थी। अब इन रोगियों के लिए अलग रंग की पर्ची छपवाई जाएगी और चिकित्सक प्राथमिकता के आधार पर इनका चेकअप करेंगे। - रेफर गरीब मरीजों को निशुल्क एंबुलेंस

बैठक में ¨चतपूर्णी भाजपा मंडल के अध्यक्ष शाम कुमार मिन्हास ने जनहित में मुद्दा उठाया। कहा दुर्घटनाओं के मामलों में जब मरीज को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल व अन्य अस्पतालों में रेफर किया जाता है तो कई बार स्थिति यह होती है कि लोगों की जेब में पैसे नहीं होते हैं, लेकिन उन पर एंबुलेंस का किराया देने का दवाब होता है। विधायक व अन्य सदस्यों की सहमति से फैसला लिया गया कि रेफर करने की स्थिति में एंबुलेंस का किराया नहीं लिया जाएगा। - नहीं लिखेंगे महंगे टेस्ट व दवाएं

अस्पताल में मरीजों को बाहर से महंगे टेस्ट व दवाइयां नहीं लेनी पड़ेंगी। मरीजों के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट अस्पताल में ही करवाए जाएंगे। जबकि मरीजों को जेनरिक दवाएं ही लिखी जाएंगी। भविष्य में इस प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित चिकित्सक की जवाबदेही होगी।

chat bot
आपका साथी