विधायक बलवीर ने बांटे आयुष्मान कार्ड

¨चतपूर्णी विधायक बलवीर ¨सह ने कहा कि पहले यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाता था, तो उसे निजी अस्पतालों में बनने वाले मोटे बिल की ¨चता सताने लगती थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 04:34 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 04:34 PM (IST)
विधायक बलवीर ने बांटे आयुष्मान कार्ड
विधायक बलवीर ने बांटे आयुष्मान कार्ड

संवाद सहयोगी, अम्ब : ¨चतपूर्णी विधायक बलवीर ¨सह ने कहा कि पहले यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाता था, तो उसे निजी अस्पतालों में बनने वाले मोटे बिल की ¨चता सताने लगती थी। कई बार तो गरीब आदमी को अपने इलाज के लिए अपना घरवार तक गिरवी रखना पड़ जाता था, लेकिन आयुष्मान योजना के तहत लोगों को अब अस्पताल होने वाले खर्च की ¨चता करने की जरूरत कोई नहीं है। केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब के दर्द को समझते हुए स्वास्थ्य योजना को लागू किया है। विधायक बलवीर ¨सह शुक्रवार को ग्राम पंचायत जबेहड़ में 150 पात्र लोगों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड बांटने के दौरान बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पंजीकृत परिवार को पांच लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। इलाज के लिए कई प्राइवेट अस्पतालों का पैनल बनाया गया है और वहां पर पात्र लोगों को नि:शुल्क इलाज दिया जा रहा है। आयुष्मान योजना में बीपीएल कार्ड धारक समेत गरीब लोगों को शामिल किया गया है। यह वह लोग हैं जो अपने व परिवार के लिए इलाज पर पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार ने सत्ता संभाली है, गरीब जनता को मुख्यधारा में लाने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं।

इस मौके पर मंडल आध्यक्ष शाम ¨सह मिन्हास, महामंत्री जयदेव खट्टा, उपाध्यक्ष कुलदीप ¨सह पप्पू, बीडीसी सदस्य कमलेश कुमारी, प्रधान जबेहड़ पंचायत संतोष कुमारी, प्रधान सूरी पंचायत सुरेन्द्र कुमार, प्रधान त्याई पंचायत गुरदेव ¨सह, बूथ प्रधान राज कुमार छगन, सूबेदार बलवीर ¨सह, दीप कुमार शर्मा, राज कुमार, नंद किशोर, सूबेदार वतन ¨सह, युवा मोर्चा सदस्य सुनील कुमार, प्रधान पीर बाबा शेर ¨सह व पंडित सुभाष चंद सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी