कथा सुनने से पापों से मिलती है मुक्ति

संवाद सूत्र, दौलतपुर चौक : हजल बई बबेहड़ में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा शुक्रवार को संपन्न हुई। पंडित गण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 01:00 AM (IST)
कथा सुनने से पापों से मिलती है मुक्ति
कथा सुनने से पापों से मिलती है मुक्ति

संवाद सूत्र, दौलतपुर चौक : हजल बई बबेहड़ में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा शुक्रवार को संपन्न हुई। पंडित गणेश दत्त शास्त्री ने कहा कि कलयुग में भागवतकथा करवाना या उसका श्रवण करना एक ऐसा माध्यम है जो मनुष्य को असंख्य पापों से मुक्ति दिलाता है क्योंकि पहले यंत्र और मंत्र का जमाना होता है लेकिन आजकल षड्यंत्र का जमाना है और हर कोई पाप के जाल के ताने-बाने में फंसा हुआ है। कलयुग में मनुष्य का शरीर पापों से भरपूर है और परलोक में प्रभु से मिलन करना है, तो उसका एक ही माध्यम है यज्ञ, दान, तप। अत: सांसारिक लोभ, मोह माया से बचकर प्रभु भक्ति में लग जाओ और कमाई का एक निश्चित हिस्सा पुण्य काम एवं गोसेवा में लगाएं। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील कालिया, पंचायत प्रधान कीíत देवी, पूर्व उपप्रधान तरसेम राणा, रविकांत, कर्मचंद, गौरीशंकर, कैप्टन परमार, राजीव राजू, अíपत राणा, गगनदीप, रिनेश, जीत चौधरी, संजय पुर्जा, दिलबाग ¨सह, शोभा रानी, श्रेष्ठा, सुनीता परमार, संतोष राणा, लक्ष्मी व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी