विद्यार्थियों को समझाया पानी का महत्व

संवाद सूत्र, हरोली : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगड़ के अशोका इको क्लब ने बुधवार को जल संरक्षण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 06:42 PM (IST)
विद्यार्थियों को समझाया पानी का महत्व
विद्यार्थियों को समझाया पानी का महत्व

संवाद सूत्र, हरोली : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगड़ के अशोका इको क्लब ने बुधवार को जल संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रधानाचार्य सतीश शर्मा ने बताया कि क्लब प्रभारी जो¨गदर कौशल के नेतृत्व में भाषण प्रतियोगिता और जागरूकता रैली निकाली गई।

भाषण प्रतियोगिता में काजल प्रथम, अरविंद दूसरे और भव्य तीसरे स्थान पर रहा। इससे पहले प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इको प्रभारी ने विद्यार्थियों को जल का सदुपयोग करने और वर्षा जल का संग्रहण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ से सतीश शर्मा, अवतार ¨सह, बृज मोहन, संदीप, संजीव, रा¨जदर, विजय कुमार, राज कुमार, कुलदीप, आदित्य, सरोज, संतोष, सुषमा, उर्वशी, किरण, प्रवीणलता, निशा, अनीता, सुमन सहित इको क्लब सदस्य काजल, अरविंद, कार्तिकेय, नामित, अमन, डिम्पी, रिया, आशिमा, अंजू, नमन, चंद्रमोहन, संजीव, जगदेव, जतिन, रजत, आकाश, ज्योति, पूनम, रमा, रंजना, वंदना मौजूद रहे।

-----------------

संवाद सहयोगी, बंगाणा : उपमंडल बंगाणा में बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विश्व जल संरक्षण दिवस पर कुओं व बावड़ियों की साफ-सफाई की गई। वहीं, शिवालिक पब्लिक स्कूल तनोह में प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को जल का जीवन में महत्व और प्रयोग के बारे में बताया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने जलस्रोतों की सफाई भी की। इस मौके पर स्कूल स्टाफ में अनिल शर्मा, ओम प्रकाश, वंदना भट्टी, प्रियंका देवी, मोनिका देवी, अनिता देवी, मंजू देवी, ज्योति देवी, राजकुमारी, सपना देवी, ममता देवी, सुमंजना देवी, अनामिका देवी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी