शिविर में 150 मरीजों के ऑपरेशन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व आकाश अस्पताल नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित शिविर में दूसरे दिन डाक्टरों ने 355 के करीब अल्ट्रासांउड तथा 150 ऑपरेशन किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 05:23 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 05:23 PM (IST)
शिविर में 150 मरीजों के ऑपरेशन
शिविर में 150 मरीजों के ऑपरेशन

संवाद सहयोगी, बंगाणा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व आकाश अस्पताल नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित शिविर में दूसरे दिन डाक्टरों ने 355 के करीब अल्ट्रासांउड तथा 150 ऑपरेशन किए। इसमें सामान्य तथा गायनी तथा आंखों के 42 ऑपरेशन शामिल रहे। शिविर प्रभारी गुनाननंद ने बताया कि इस मौके पर मरीजों को मुफ्त दवाएं भी दी गई। डॉ. शकील, डॉ. पवित्रा, डॉ. नेहा, डॉ. मनिद्र, डॉ. सुशील, डॉ. चरणजीत, डॉ. बीके झा तथा पैरामेडिकल स्टाफ में शिवशंकर मिश्रा, रतनलाल, रतनेश, मुकेश, प्रेमलता, कनिका अंजू आदि ने अपनी सेवाएं दीं। बताया ऑपरेशन के बाद किसी भी मरीज को कोई यदि कोई परेशानी आती है तो वह दी गई पर्ची पर लिखे नंबर से सीधा संपर्क कर सकता है।

रामनाटक क्लब ने दी सेवाएं

संवाद सहयोगी, बंगाणा : उपमंडल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों, मरीजों के भोजन व रहने की पूरी व्यवस्था रामनाटक क्लब हटली ने की। क्लब के सभी सदस्यों ने दिन रात लोगों की सेवा की। क्लब सेवा के क्षेत्र में कुटलैहड़ में ऐसे कार्यों में अपनी सेवाएं देने में तत्पर रहता है। क्लब के संरक्षक रूमेल कुमार धीमान, प्रधान सुशील कुमार उर्फ ¨रकू, पूर्व प्रधान पूर्ण चंद, प्रधानाचार्य सुरेश कुमार, राज कुमार, हंसराज, किशन देव, मदन कुमार, बीडीसी सदसय सलोचना देवी, ज्योती, जीवन ¨सह, हंसराज, विपन साजन आदि ने सेवाएं दीं।

chat bot
आपका साथी