3985 ने दी पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा

संवाद सूत्र, हरोली : पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में 3985 अभ्यर्थी बैठे। सुबह से ही परीक्षा स्थल पं

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 10:26 PM (IST)
3985 ने दी पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा

संवाद सूत्र, हरोली : पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में 3985 अभ्यर्थी बैठे। सुबह से ही परीक्षा स्थल पंडोगा स्थित केसी शिक्षण संस्थान में अभ्यर्थियों का जमाबड़ा लगना शुरू हो गया था। पुलिस के सामने लगभग चार हजार अभ्यर्थियों की व्यवस्था के लिए पूरे इंतजाम किए हुए थे। अक्षय, रवि आदि ने बताया कि उन्होंने परीक्षा के लिए जमकर अभ्यास किया है। परीक्षा में पूरे अध्ययन व तैयारी के साथ पहुंचे हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा सुबह सात बजे से ही परीक्षा केंद्र में अपनी टीम के साथ मौजूद थे। जैसे-जैसे परीक्षा का समय नजदीक आता रहा वैसे ही प्रार्थी परीक्षा केंद्र में पहुंचने शुरू हो गए। लड़कों के साथ-साथ इस परीक्षा केंद्र में पहुंची लड़कियों के हौसले भी आसमान को छू रहे थे। परीक्षा के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा परीक्षा की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। इस परीक्षा लेने के लिए जहां लगभग पौने 200 कर्मी तैनात किए गए थे। पुलिस के भी 100 के लगभग अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए गए थे। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों में एएसपी मदन लाल, डीएसपी हरोली अमित शर्मा, डीएसपी कुल¨वद्र ¨सह, डीएसपी अंब जितेंद्र चौधरी, पंडोगा पुलिस चौकी प्रभारी ज्ञान चंद आदि सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में पूरी पारदर्शिता रखी गई है। परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी का प्रबंध तथा निरीक्षकों की तैनाती की गई थी। परीक्षा में कुल महिला एवं पुरुष 3985 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया है। जबकि किसी भी प्रकार से नकल आदि का केस सामने नहीं आया है।

chat bot
आपका साथी