उपमंडल अम्ब में तय से ज्यादा वसूले जा रहे शराब के दाम

जागरण संवाददाता, अम्ब : आबकारी एवं कराधान विभाग की नाक तले उपमंडल अम्ब में बेलगाम हुई शराब लाबी नियम

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 08:50 PM (IST)
उपमंडल अम्ब में तय से ज्यादा वसूले जा रहे शराब के दाम

जागरण संवाददाता, अम्ब : आबकारी एवं कराधान विभाग की नाक तले उपमंडल अम्ब में बेलगाम हुई शराब लाबी नियमों को धत्ता बताकर अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा शराब के दाम वसूल रही है। हालांकि आबकारी एवं कराधान आयुक्त द्वारा अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा शराब की कीमत वसूल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश विभागीय अधिकारियों को दिए गए थे लेकिन अलग-अलग दामों पर शराब की बिक्री होने से आबकारी एवं कराधान आयुक्त के आदेश भी यहां ताक पर लग गए हैं। गगरेट, मुबारिकपुर, भरवाई व सीमावर्ती हिमाचल पंजाब सीमा पर स्थित शराब की दुकानों पर अलग-अलग रेट पर शराब बेची जा रही है। हर ब्रांड की शराब पर ठेकेदारों के का¨रदे अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा ही शराब की कीमत वसूल रहे हैं। हाल ही में आबकारी एवं कराधान आयुक्त द्वारा अधिकारियों व निरीक्षकों को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा था लेकिन विभाग के आला अधिकारियों के आदेश की भी अनुपालना नहीं हो पाई।

उधर, आबकारी एवं कराधान के सहायक आयुक्त का कहना है कि आबकारी एवं कराधान अधिकारियों व निरीक्षकों को आदेश दिए गए हैं कि अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा कीमत वसूलने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए। शीघ्र ही शराब के ज्यादा दाम वसूलने वाले शराब के ठेकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी