फतेवालवासियों को बस सेवा का इतंजार

संवाद सहयोगी, मैहतपुर : गांव वनगढ़, फतेवाल, पुखरू तथा दयाल मोहल्ले आदि के लोग बस सेवा से वंचित हैं।

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 02:07 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 02:07 AM (IST)
फतेवालवासियों को बस सेवा का इतंजार

संवाद सहयोगी, मैहतपुर : गांव वनगढ़, फतेवाल, पुखरू तथा दयाल मोहल्ले आदि के लोग बस सेवा से वंचित हैं। लोगों को बस सेवाओं के लिए मैहतपुर आना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूलों तथा ग्रामीणों को जिला मुख्यालय आने जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजमर्रा का सामान लाने के लिए गृहणियों को पैदल ही लम्बा सफर तय करना पड़ रहा है। मरीजों तथा बुजुर्गो के लिए बस सेवा न होने के कारण इलाज से भी वंचित होना पड़ रहा है। गांव वनगढ़ के प्रधान रवि कुमार ने कहा कि पंचायत ने पहले कई बार प्रस्ताव पारित कर बस सेवा के लिए गुहार लगाई थी। उपायुक्त ऊना को ज्ञापन सौंपा गया था। अब सड़क भी पक्की बन चुकी है। बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र पर्यटन के लिए भी विकसित किया जा सकेगा। ग्रामीण संजीव कंवर, सपन कुमार, जैमल ¨सह, रंजीत ¨सह, मंगी व सतीश कुमार आदि ने उपायुक्त से मांग की है कि इन गांवों के लिए बस सेवा जल्द शुरू की जाए।

chat bot
आपका साथी