कलाम के जीवन से प्रेरणा लें युवा : संदीप

संवाद सहयोगी, हरोली : पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर घोषित सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक क

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 09:28 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 09:28 PM (IST)
कलाम के जीवन से प्रेरणा लें युवा : संदीप

संवाद सहयोगी, हरोली : पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर घोषित सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक के तहत मथुरा आइ कैंप कमेटी पूबोवाल ने शनिवार को मिसाइल मैन को श्रद्धांजलि दी। कमेटी की मासिक बैठक के दौरान शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें कमेटी पदाधिकारियों व सदस्यों ने कलाम की प्रतिमा पर फूल अíपत किए और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। कमेटी प्रधान संदीप ¨सह मान ने कहा कि हमें कलाम के जीवन से सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर कमेटी सचिव बल¨जद्र ¨सह, उप प्रधान तरसेम लाल, कोषाध्यक्ष विकास कौंडल, एनवाइके के प्रधान देवकी नंदन, सतवीर ¨सह, मनजीत ¨सह, सतनाम ¨सह सीपा, तन्नु, न¨रद्र ¨सह, हर¨जद्र ¨सह, सुख¨वद्र ¨सह, पुष्पिंद्र सीधर, मनीष वासुदेवा, अजय मोदी सहित अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी