मंदिर न्यास की फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

संवाद सहयोगी, ¨चतपूर्णी : बधमाणा के जंगल में फेंके गए कूड़े से लगी आग की मंदिर न्यास ने नैतिक जिम्

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 08:47 PM (IST)
मंदिर न्यास की फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

संवाद सहयोगी, ¨चतपूर्णी : बधमाणा के जंगल में फेंके गए कूड़े से लगी आग की मंदिर न्यास ने नैतिक जिम्मेदारी ली है और यह भरोसा भी दिया है कि निकट भविष्य में न तो इस साइट पर सफाई कर्मचारी आग लगाएंगे और न ही पर्यावरण को प्रदूषित होने दिया जाएगा। न्यास ने सोमवार को अग्निशमन वाहन भेजकर आग पर काबू किया। मंदिर अधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए कि डं¨पग साइट पर आग लगाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

'दैनिक जागरण' ने बधमाणा जंगल में लगी आग को लेकर सोमवार के अंक में समाचार प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था, जिसमें बताया गया था कि इस आग से कैसे बधमाणा जंगल के साथ पर्यावरण को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया है। इसका संज्ञान लेते हुए मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान ने खुद अग्निशमन वाहन को मौके पर भेजा। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान ने बताया कि उनके ध्यान में जब यह मामला आया तो तुरत फायर बिग्रेड की गाड़ी को घटनास्थल पर भेज दिया था। न्यास की तरफ से उक्त साइट पर कूड़ा जलाने के आदेश नहीं दिए गए हैं। कुछ सफाई कर्मचारी खुद आग लगा देते हैं। उधर, बीडीसी सदस्य राजेन्द्र ¨सह सहित ग्रामीणों हसन बीबी, राजेश कुमार, रामपाल, दर्शन ¨सह और सुभाष ने मंदिर न्यास के इस सकारात्मक कदम को सही बताते हुए कहा है कि मंदिर न्यास के अधिकारियों को इस स्थल पर आकर समय-समय पर यथास्थिति का अवलोकन करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी