खेल पर नहीं कुछ लोगों का एकाधिकार : मुकेश

जागरण संवाददाता, ऊना : उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि खेल पर कुछ लोगों का एकाधिकार नही

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 01:26 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 01:26 AM (IST)
खेल पर नहीं कुछ लोगों का एकाधिकार : मुकेश

जागरण संवाददाता, ऊना : उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि खेल पर कुछ लोगों का एकाधिकार नहीं है। कुछ लोगों द्वारा कुछ खिलाड़ियों को समर्थन देना व बाकी खेल प्रतिभाओं को नजरअंदाज करना खेलों की मूल भावना के खिलाफ है। काग्रेस पार्टी खेलों में राजनीति की पक्षधर नहीं है। प्रदेश के खिलाड़ियों से अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उद्योग मंत्री इदिरा स्टेडियम ऊना में 13 लाख की लागत से बनने वाले हैडबॉल कोर्ट का शिलान्यास व जिला प्रशासन द्वारा पांच लाख की लागत से स्थापित हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण करने के बाद संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन जिला हैडबॉल एसोसिएशन ने किया था।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना जिला में हैडबॉल के अलावा फुटबॉल व दंगल के प्रति भी उत्साह है। खड्ड गाव में 91 लाख रुपये से फुटबॉल मैदान, फुटबॉल अकादमी व स्टेडियम बनाया जा रहा है। खड्ड गाव में प्रदेश की पहली फुटबॉल अकादमी व स्टेडियम बनने से वहा दिन के अलावा रात को भी मैच करवाए जाएंगे। खड्ड में जिम का उद्घाटन व फुटबॉल मैच का शुभारंभ करने के बाद उद्योग मंत्री ने कहा कि जिन किसानों की जमीन इस स्टेडियम में आ रही है, उन्हे दूसरी जगह सरकारी जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने पंजावर महिला मंडल को एक लाख रुपये देने की घोषणा की। उद्योग मंत्री ने हरोली में आयोजित शोक सभा में काग्रेस नेता तिलक राज पुरी व सैंसोवाल के पूर्व प्रधान डॉ. केवल कृष्ण को भी श्रद्धाजलि दी और उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान जिला हैडबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक ओंकार शर्मा, सतीश बिट्टू, महासचिव मुनीष राणा, वित्त सचिव राजेश शर्मा, जिला काग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी, अशोक ठाकुर, कुशल रैणी, एडवोकेट धर्म सिंह चौधरी, सुरेखा राणा, दर्शना सैणी, प्रवीण सहोता, एसडीएम धनवीर ठाकुर, जीएस राणा, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी ईश्वर चौधरी, प्रवीण दूबे आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी