एक माह में 315 चालान, 1.20 लाख जुर्माना वसूला

निर्देश प्रधानाचार्यो को भी रोड सेफ्टी क्लब का सदस्या बनाया जाए : जितेंद्र यातायात नियमों का सख

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 01:23 AM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 01:23 AM (IST)
एक माह में 315 चालान, 1.20 लाख जुर्माना वसूला

निर्देश

प्रधानाचार्यो को भी रोड सेफ्टी क्लब का सदस्या बनाया जाए : जितेंद्र

यातायात नियमों का सख्ती से पालना करवाने के लिए आवाज बुलंद

रोड सेफ्टी क्लब की बैठक में बढ़ रही सड़क दुर्घटना पर जताई चिंता

संवाद सहयोगी, गगरेट : रोड सेफ्टी क्लब गगरेट की बैठक बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हुई। इसकी अध्यक्षता डीएसपी जितेंद्र चौधरी ने की। बैठक में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता प्रकट की गई और यातायात नियमों का सख्ती से पालना करवाने के लिए आवाज बुलंद की।

रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य सचिव राजेंद्र सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए यातायात पुलिस बिगड़ैल वाहन चालकों पर सख्ती से शिकंजा कस रही है। सितंबर में यातायात पुलिस ने गगरेट कस्बे में 315 वाहनों के चालान किए हैं। इनमें से छह मामले न्यायालय में भेजे गए हैं, जबकि 309 मामलों में मौके पर 120400 रुपये जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि ओवर स्पीड, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन सुनना व शराब पीकर वाहन चलाने पर 39 चालान किए गए हैं। इससे पहले क्लब के उपाध्यक्ष प्रो. तारा चंद कंवर ने यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा वर्दी न पहनने का मुद्दा उठाने के साथ क्लब की बैठकों में आने वाले सुझावों पर अमल न होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि गगरेट कस्बे में पुराने पुलिस थाने की भूमि पर ट्रैफिक पुलिस चौकी का निर्माण करवाया जाए, ताकि इस भूमि का सदुपयोग हो सके। उन्होंने तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले चालकों पर भी सख्ती बरतने का आग्रह किया है। डीएसपी जितेंद्र चौधरी ने यातायात पुलिस को विशेष हिदायत दी कि क्लब की बैठकों की पुख्ता जानकारी सदस्यों तक पहुंचाई जाए और क्लब के सभी सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने प्रधानाचार्यो को भी क्लब का सदस्य बनाने के निर्देश दिए, ताकि विद्यार्थियों तक यातायात नियमों की अनुपालना का संदेश पहुंचाया जा सके। उन्होंने तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर भी शिकंजा कसने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कस्बे के प्रमुख स्थानों पर बैरीकेड्स लगाए जाएं, ताकि वाहनों की स्पीड कम की जा सके। उन्होंने यातायात पुलिस कर्मियों को वर्दी में रहने की विशेष हिदायत दी। इस अवसर पर क्लब के सदस्य रमेश हीर, प्राणनाथ शर्मा, विवेक, बब्लू शर्मा, रणजोत सिंह, गोगी भाटिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी