पीयूष ने लेफ्टिनेंट बन चमकाया सुनहेत का नाम

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 01:00 AM (IST)
पीयूष ने लेफ्टिनेंट बन चमकाया सुनहेत का नाम

ऊना : कांगड़ा जिला के सुनहेत (देहरा) निवासी पीयूष ठाकुर ने लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पीयूष ने माउंट कार्मल स्कूल ऊना से दस जमा दो की शिक्षा हासिल की। उन्होंने होटल प्रबंधन में डिग्री मुंबई से की। पीयूष ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से 13 सितंबर को पासआउट हुए। पीयूष के पिता प्रकाश ठाकुर स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में वरिष्ठ प्रबंधक हैं व रक्कड़ कॉलोनी ऊना में रह रहे हैं। उनकी माता निर्मल ठाकुर गृहिणी हैं। पीयूष के बड़े भाई प्रिंस ठाकुर केसी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पंडोगा में लेक्चरर हैं। पीयूष ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व अध्यापकों को दिया है।

chat bot
आपका साथी