श्रद्धालुओं की बस पहाड़ी से टकराई, 31 घायल

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 01:02 AM (IST)
श्रद्धालुओं की बस पहाड़ी से टकराई, 31 घायल

जागरण टीम, चिंतपूर्णी : उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर के समीप किन्नू में रविवार रात श्रद्धालुओं से भरी बस के पहाड़ी से टकरा जाने से 31 श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से पांच श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में आठ बच्चे शामिल हैं। सभी श्रद्धालु पंजाब के अमृतसर जिला से संबंधित हैं जो मां चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए आए थे। पुलिस ने हादसे के संबंध में जांच शुरू कर दी है।

अमृतसर के खंडवाला (विकासनगर) मोहल्ले के निवासी 55 श्रद्धालु निजी पर्यटक बस (पीबी 02 एजे 9918) में चिंतपूर्णी मां के दर्शन के लिए आए हुए थे। वापस जाते समय किन्नू के समीप गहरी उतराई पर चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। इससे बस पहाड़ी से जा टकराई। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण ब्रेक फेल होना माना जा रहा है। कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि अमृतसर से चलते समय ही बस में तकनीकी खराबी आनी शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं ने इसकी शिकायत बस चालक से भी की थी। रविवार शाम चालक ने यह कर पीछा छुड़ा लिया कि बस को उसने ठीक करवा दिया है। श्रद्धालु जयराम ने बताया कि किन्नू में पेट्रोल पंप के पास बस ने तेज रफ्तार पकड़ ली थी। अगर बस पहाड़ी से न टकराती तो गहरी खाई में लुढ़क सकती थी जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। घायल श्रद्धालुओं को 108 एंबुलेंस, कुछ श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों के वाहनों में अस्पातल पहुंचाया गया। समाचार लिखे जाने तक स्थानीय सिविल अस्पताल में सभी घायलों का उपचार हो रहा था। एसएमओ डॉ. सुनील भी घायलों का उपचार कर रहे थे। अम्ब से भी स्वास्थ्य विभाग की एक टीम अस्पताल पहुंच चुकी थी। घायलों में मोहिंद्र कौर, सुनील, सोनू कुमार, पूनम बाला, माधव, धैर्य, किरण, संयम, तरुण, तनिश, रजनी, जीतो, पवन कुमार, कोमल, बलवीर, नूर चंद, रोहित, शीतल, कांता, कार्तिक, इषिका, प्रकाश, गोपी चंद, जय राम, मनोज कुमार, आशा देवी, शाम लाल व हरभजन कौर शामिल हैं। इनमें से तीन महिलाओं व दो बच्चों की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक प्रभारी चमन लाल ने बताया कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से चालक फरार है। श्रद्धालुओं के बयान दर्ज किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी