खेलों के बिना जीवन नीरस : रामदास

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 09:46 PM (IST)
खेलों के बिना जीवन नीरस : रामदास

संवाद सूत्र, बंगाणा : खेलों के बिना जीवन नीरस है और खेलों से मनुष्य व खिलाड़ियों का बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है। यह बात मुख्यातिथि कुटलैहड के पूर्व विधायक रामदास मलागड ने कही। उन्होंने लठियाणी में अंडर-19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता के समापन मौके पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पाठशाला प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में 40 स्कूलों की 375 खिलाड़ियों ने भाग लिया, इस मौके पर डीएसएसएसए प्रधान सोम पाल धीमान, उपप्रधान बिक्रम बहादुर, बंगाणा तहसीलदार देवराज शर्मा, जिला परिषद सदस्य सत्या देवी, एसएमसी प्रधान राकेश शर्मा, प्रधान बुधान शिव नाथ, उपप्रधान मुच्छाली मेहर चंद सुखिया, डॉ. शेर सिंह, डीपीई अमन डरोह, राकेश कुमार, भूपेंद्र सिंह ,अशोक धीमान व अन्य मौजूद रहे। वहीं, इस मौके पर स्थानीय स्कूल की लड़कियों ने पहाड़ी गाने व पंजाबी गिद्दे से सबको मोहित किया। कार्यक्रम में नैना ने उड़ीया उड़ीया ओ काली कोयले गाने पर प्रस्तुति दी। रामदास मलागड ने 51,00, अजीत सिंह ने 21,00, किशनदेव शर्मा ने 15,00, किशोरी लाल सोनी ने 11,00 महिन्द्र पाल ने 11,00, जागीर सिंह ने 1000, बिधि चंद ने 1000 रुपये बच्चों को कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए दिए।

chat bot
आपका साथी