परवाणू में सफाई कर्मचारी किए सम्मानित

गणपति मेगा स्टोर के मालिक तरूण गर्ग व मेसर्स हरीश ब्रदर्स के मालिक सचिन गोयल ने बुधवार को परवाणू को साफ सुथरा बनाने के लिए सफाई कर्मचारियों का आभार जताया। नगर परिषद प्रांगण में उनका फूलों की वर्षा से सम्मान किया व उन्हें गमछे व सोप किट भेंट की। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा व सेनेटरी इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने भी कर्मचारियों का अभिवादन कर उनकी हौसलाअफजाई की। तरूण गर्ग ने कहा कि कोरोना के लिए पूरा देश एकजुट होकर काम कर रहा है। सभी सेवाकर्मी इस दौर के योद्धा हैं लेकिन सफाई कर्मचारियों का इस मुश्किल वक्त में बहुत बड़ा योगदान है। इनके कारण ही शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:12 AM (IST)
परवाणू में सफाई कर्मचारी किए सम्मानित
परवाणू में सफाई कर्मचारी किए सम्मानित

संवाद सूत्र, परवाणू : परवाणू में गणपति मेगा स्टोर के मालिक तरुण गर्ग व मेसर्स हरीश ब्रदर्स के मालिक सचिन गोयल ने बुधवार को सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कोरोना संकट में सेवाएं देने के लिए नगर परिषद कार्यालय में उनका फूलों की बारिश कर सम्मान किया तथा गमछे व साबुन बांटे। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुरदास शर्मा व सेनेटरी इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा भी मौजूद रहे। तरुण गर्ग ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए पूरा देश एकजुट होकर काम कर रहा है। सभी सेवाकर्मी इस दौर के योद्धा हैं, लेकिन सफाई कर्मचारियों का मुश्किल वक्त में बहुत बड़ा योगदान है। इनके कारण ही शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। सचिन गोयल ने कहा की अल्पसुविधाओं के बाद भी जिस तरह से इन कर्मचारियों ने शहर की सफाई व्यवस्था को कायम रखा है वह प्रशंसा के योग्य है।

chat bot
आपका साथी