एसडीएम से मिले किसान, मुआवजे की मांग

नालागढ़ क्षेत्र में लगातार बारिश से किसानों की गेंहू की फसल नष्ट हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 09:56 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 07:19 AM (IST)
एसडीएम से मिले किसान, मुआवजे की मांग
एसडीएम से मिले किसान, मुआवजे की मांग

संवाद सूत्र, नालागढ़ : क्षेत्र में बारिश से गेहूं की फसल नष्ट हो गई है। एक सप्ताह पूर्व तूफान से फसल जमीन पर बिछ गई थी। उसके बाद लगातार बारिश से गेहूं खेतों में ही सड़ गई है। गेहूं का दाना काला पड़ गया है। ढांग निहली पंचायत के किसान अपनी इस समस्या को लेकर एसडीएम प्रशांत देष्टा से मिले। किसानों ने एसडीएम से नुकसान के मुआवजे की मांग की है।

नालागढ़ क्षेत्र के ढांग निहली पंचायत के कंगनवाल, ऊपरली ढांग, ढांग निहली, मंगूवाल गांव में बारिश व तूफान से सबसे अधिक नुकसान हुआ है। एक सप्ताह पूर्व इस क्षेत्र में तूफान के साथ साथ ओलावृष्टि भी हुई थी जिससे किसानों ने फसलें पूरी तरह से जमीन पर बिछ गई थी। पंचायत के पूर्व प्रधान व प्रगतिशील किसान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यहां पर किसान गेहूं व मूली का बीज भी तैयार करते हैं, लेकिन बारिश ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। वीरवार को ढांग निहली के किसान सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीएम से मिले तथा उन्हें नुकसान के बारे में जानकारी दी। किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग रखी है। एसडीएम ने किसानों को बताया कि तहसीलदार व नायब तहसीलदार को आदेश जारी किए है कि वह संबंधित क्षेत्र के पटवारियों से इसकी रिपोर्ट मांगें। प्रतिनिधिमंडल में सदाराम, हरबंस, सुरमुख सिंह, जोगिद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमरीक सिंह, अजय, सरवन सिंह, परमिद्र सिंह, अमृत पाल, तरसेम सिंह, सोमनाथ, अजमेर सिंह, सुखदेव सिंह, कृष्ण कुमार, सतनाम सिंह शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी