पेयजल किल्लत से जनता परेशान

ग्राम पंचायत घनागुघाट के अंतर्गत गाव कुनी में 27 परिवार पानी की किल्लत से परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 May 2018 04:11 PM (IST) Updated:Thu, 17 May 2018 04:11 PM (IST)
पेयजल किल्लत से जनता परेशान
पेयजल किल्लत से जनता परेशान

संवाद सूत्र, अर्की : ग्राम पंचायत घनागुघाट के अंतर्गत गाव कुनी में 27 परिवार पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। इस गाव के लोगों में वार्ड मेंबर गोपाल, महिला मंडल प्रधान निर्मला देवी, सीता राम, लेख राम, नंद लाल, सोहन लाल, बृज लाल तथा राम चंद का कहना है कि अभी तक गाव में लोगों द्वारा एक नाले से पाइप बिछाकर पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की थी, लेकिन गर्मियां पड़ते ही नाला सूख गया है। यही नहीं प्राथमिक पाठशाला कुनी में पढ़ाई कर रहे बच्चों को न तो मिड-डे मील बनाने के लिए और न ही पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था की गई है। लोगों को दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कुनी के समीप से छिब्बर, चमारों, डाबर, सिमु के लिए जो पानी की पाइप लाइन गई है फिलहाल उस लाइन से इन्हें गर्मियों में पानी दिया जाए, जब तक इस गाव की प्रस्तावित लाइन न बिछ जाए। विद्यार्थियों के अभिभावकों तथा अध्यापकों ने कहा कि जहां से पानी ढोया जा रहा है वह दूषित भी हो सकता है। यह पानी पीने से अगर बच्चे बीमार हुए तो विभाग व प्रशासन जिम्मेदार होगा। ग्राम पंचायत प्रधान धनी राम रघुवंशी ने बताया कि जल्द विभाग से बात कर समस्या हल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी