यूनिकैम कंपनी ने कौंडी स्कूल को दिया वाटर कूलर

भारत की प्रमुख दवा निर्माता कंपनी यूनिकैम लैब भटौली कलां ने राजकीय पाठशाला कौंडी में सीएसआर के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर कंपनी के डीजीएम ऋषि वधावन ने कहा कि हमारी कंपनी क्षेत्र में सामाजिक कार्य व विकास कार्य करती रहती है। इस अवसर पर स्कूल बच्चों को स्वच्छ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 04:44 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 04:44 PM (IST)
यूनिकैम कंपनी ने कौंडी 
स्कूल को दिया वाटर कूलर
यूनिकैम कंपनी ने कौंडी स्कूल को दिया वाटर कूलर

संवाद सहयोगी, बद्दी : दवा निर्माता कंपनी यूनिकैम लैब भटौली कलां ने राजकीय पाठशाला कौंडी में सीएसआर के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। डीजीएम ऋषि वधावन ने कहा कि हमारी कंपनी क्षेत्र में सामाजिक कार्य व विकास कार्य करती रहती है। इस अवसर पर स्कूल बच्चों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए वाटर कूलर लगाया गया। कार्यक्रम में कंपनी के ऋषि बधावन के अलावा दुर्गेश , रमेश कुमार, स्कूल स्टाफ सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी