भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

चायल के काली टिब्बा माता मंदिर में चल रही श्रीमछ्वागवत महापुराण में पांचवे दिन की कथा में आचार्य सुमित भारद्वाज ने कहा कि भगवान का नाम कैसे भी जपो समस्त पापों का नाश करता है। अजामिल जैसे पापी ने धोखे से भगवान नारायण का नाम लिया और समस्त पापों से छूट कर भगवान के पद को प्राप्त किया। आचार्य ने प्रहलाद का परम पावन चरित्र सुनाया। उन्होने कहा कि जिस घर में श्रीमद भागवत महापुराण की कथा होती है जो भागवत की शरण में जाता है व भागवत की कथा को सुनता है उस घर में ध्रुव व प्रहलाद जैसे भक्त का जन्म होता है। ऐसे घर में साक्षात भगवान कृष्ण का जन्म होता है। वह कुल पवित्र हो जाता है। कथा में पांचवें दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। भगवान कृष्ण के जन्म की सुंदर कथा सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान हरे कृष्ण हरे कृष्ण नंद के घर आनंद भयो जै कन्हैयालाल की आदि अनेकों भजनों पर सैकड़ों की संख्या में आए हुए भक्तों ने कृष्ण जन्म का आनंद लिया। भक्तों को माखन मिश्री का प्रसाद भी वितरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 04:30 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 04:30 PM (IST)
भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, सोलन : चायल के काली टिब्बा माता मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन भी प्रवचनों की अमृतवर्षा हुई।

कथावाचक आचार्य सुमित भारद्वाज ने कहा कि भगवान का नाम कैसे भी जपो समस्त पापों का नाश करता है। अजामिल जैसे पापी ने धोखे से भगवान नारायण का नाम लिया और समस्त पापों से छूट कर भगवान के पद को प्राप्त किया। आचार्य ने प्रह्लाद का परम पावन चरित्र सुनाया। उन्होंने कहा कि जिस घर में श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा होती है, जो भागवत की शरण में जाता है व भागवत की कथा को सुनता है उस घर में ध्रुव व प्रह्लाद जैसे भक्त का जन्म होता है। ऐसे घर में साक्षात भगवान कृष्ण का जन्म होता है। वह कुल पवित्र हो जाता है। कथा में पांचवें दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। भगवान कृष्ण के जन्म की सुंदर कथा सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, नंद के घर आनंद भयो जै कन्हैयालाल की आदि अनेकों भजनों पर सैकड़ों की संख्या में आए हुए भक्तों ने कृष्ण जन्म का आनंद लिया। भक्तों को माखन मिश्री का प्रसाद भी वितरित किया गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी