सम्मानित कर प्रोत्साहित किए विद्यार्थी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Dec 2018 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 26 Dec 2018 06:47 PM (IST)
सम्मानित कर प्रोत्साहित किए विद्यार्थी
सम्मानित कर प्रोत्साहित किए विद्यार्थी

संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में बुधवार को शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों में मेधावी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्रदेश भाजपा सचिव रत्न सिंह पाल मुख्य अतिथि रहे एवं ग्राम पंचायत सरयांज के पूर्व प्रधान रमेश ठाकुर व प्रधान ग्राम पंचायत सरयांज लेख राम बंसल  विशेष अतिथि रहे। प्रधानाचार्य प्रीत लाल शर्मा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और विद्यालय की समस्याओं से मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को अवगत करवाया। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हास्य नाटिका करियाला ने वाहवाही लूटी। रत्न ¨सह पाल ने छात्रों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया और विद्यालय की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रमेश ठाकुर खंड स्तरीय किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष ने भी अपने विचार रखे। कृतिका, पूनम, प्रीतिका, वनीता, पूनम, कविता, दिव्या, सुनील, भावना, हिमानी, दीपांशु, ज्योति, पूजा, दीक्षा, कविता, ज्योति को शैक्षणिक एवं उमेश, पारुल, मुकेश, नीतीश, रितेश, मोहित को खेल एवं जयदेव को गणित ओलंपियाड के लिए सम्मानित किया गया। हिमांशी, प्रशांत एवं कुंदन ठाकुर को नेतृत्व एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। भाषण में मनीषा, हिमांशी भावना, नारा लेखन में दामिनी, सपना, याशिता, चित्रकला में रमन, ज्योति, सपना, अंकिता, शिवानी, रंजना एवं प्रश्नोत्तरी में ज्योति, दिव्य, कोमल, राहुल करुणा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश शर्मा एवं उनकी पूरी कार्यकारिणी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर दिलीप पाल, सुरेश पाल, प्रेम सिंह कौंडल, रामप्रकाश, कमल कांत ठाकुर, संत राम भारद्वाज, संत राम कौंडल, सोहनलाल, प्रोमिला ठाकुर, निर्मला पंवर, देवी चंद पंवर, भीम चंद ठाकुर, नंदलाल वर्मा, दौलत राम भारद्वाज, गीता राम ठाकुर, गौरव ठाकुर, मनोहर, लता गुप्ता, मान सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी