उद्योगपति और व्यापारी लगाएं संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे

पुलिस जिला बद्दी के नवनियुक्त एसपी रोहित मालपानी ने अपराधों पर लगाम लगाने के लिए उद्योगपतियों व व्यापारियों के अलावा जनता का सहयोग मांगा है। शनिवार को प्रेस को जारी बयान में उन्होने कहा कि चूंकि बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र बहुत बडा व काफी फैला हुआ है इसलिए यहां पर हर प्रकार के लोग रहते हैं और लोगों का आना जाना लगा रहता है। इतनी बडी आबादी में कई बार गलत लोग भी हिमाचल आ जाते हैं वहीं कई बार यहां कार्यरत लोग गलत कार्य करके चले जाते हैं। उन्होने कहा कि अपराध होने से पहले ही हमें सजग रहना होगा ताकि घटना होने पर पुलिस को भी सहयोग मिल सके। रोहित मालपानी ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 05:03 PM (IST)
उद्योगपति और व्यापारी लगाएं 
संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे
उद्योगपति और व्यापारी लगाएं संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे

संवाद सहयोगी, बद्दी : पुलिस जिला बद्दी के नवनियुक्त एसपी रोहित मालपानी ने अपराधों पर लगाम लगाने के लिए उद्योगपतियों व व्यापारियों के अलावा जनता का सहयोग मांगा है। शनिवार को प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि चूंकि बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र बहुत बडा व काफी फैला हुआ है इसलिए यहां पर हर प्रकार के लोग रहते हैं और लोगों का आना जाना लगा रहता है। इतनी बड़ी आबादी में कई बार गलत लोग भी हिमाचल आ जाते हैं वहीं कई बार यहां कार्यरत लोग गलत कार्य करके चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपराध होने से पहले ही हमें सजग रहना होगा ताकि घटना होने पर पुलिस को भी सहयोग मिल सके। रोहित मालपानी ने बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के तमाम उद्यमियों से आहवान किया वह अपनी कंपनी, व्यापारिक संस्थानों व होटलों के बाहर हाई रेजिलयूशन कैमरे लगाएं ताकि सजगता और बढ़ सके। अपराधियों में डर भय की भावना पैदा हो सके। पुलिस का मानना है कि चाहे संडोली गोली कांड हो या कोई अन्य मामला यह तभी तफ्तीश हो सकी है जब वहां कहीं न कहीं आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। एसपी ने यह भी आह्वान किया कि अगर संबधित उद्यमी व व्यापारी कैमरे लगाए तो वह हाई रेजिल्यूशन हो ताकि रात्रि में भी तस्वीर स्पष्ट हो सके। एसपी ने कहा कि पुलिस अकेले कुछ नहीं कर सकती अगर जनता का साथ न हो इसलिए हम सबने मिलकर अपराधों पर नकेल डालनी है। हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और अगर कुछ संदिग्ध दिखे तो उसको तुरंत पुलिस को सूचित करना होगा। उन्होने कहा कि पुलिस सीमित साधनों में भी बढि़या कार्य करती है और जब उसको जनता की शक्ति व सहयोग मिलता है तो कोई भी अपराधी बच नहीं सकता। अगर हम कोई भी किराएदार रखें तो उसका पूरा नाम पता अपने पास रखें और उसकी एक प्रति पुलिस को दें। इसी प्रकार अगर कोई नशा बेचता है तो भी पुलिस को सूचित करें तो इस माफिया का नाश किया जा सके।

chat bot
आपका साथी