बद्दी -बरोटीवाला के उद्योगों में विश्वकर्मा पूजन

विश्वकर्मा दिवस एवं गोवर्धन पूजा के अवसर पर औद्योगिक इकाइयों ने पूज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 10:29 PM (IST)
बद्दी -बरोटीवाला के उद्योगों में विश्वकर्मा पूजन
बद्दी -बरोटीवाला के उद्योगों में विश्वकर्मा पूजन

संवाद सहयोगी, बद्दी : विश्वकर्मा दिवस एवं गोवर्धन पूजा के अवसर पर औद्योगिक इकाइयों ने पूजा-अर्चना व हवन कर समाज व राष्ट्र की समृद्धि की कामना की। ओम सांई ग्रॉफिक्स के कार्यालय में आर्य समाज बीबीएन के अध्यक्ष कुलवीर आर्य ने हवन किया। कुलवीर आर्य ने बताया कि दिवाली के दिन लोग अधिकाधिक आतिशबाजी करके वायु प्रदूषण करते हैं, जोकि पर्यावरण के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। यज्ञ करने से वायु प्रदूषण में कमी आती है। इसके अलावा बीबीएन विकास प्राधिकरण के सदस्य संजीव शर्मा ने फ्रैंडस एलोसय में, लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री राजीव कंसल ने केटीसी उद्योग में, तकनीकी शिक्षा बोर्ड के निदेशक एनपी कौशिक ने कोजी ऑटो में, राजेश गुप्ता ने डलास फार्मा में, संजय बतरा ने दवनी में, आलोक सिंह ने बिलावाली व संजय आहुजा ने थाना में विश्वकर्मा जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। लघु उद्योग भारती नालागढ़ के अध्यक्ष हरबंस पटियाल ने पटियाल इडस्ट्रीज व उपाध्यक्ष अरुण शुक्ला ने विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज मझौली में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।

chat bot
आपका साथी