मार्कंडेय आज कुनिहार में निपटाएंगे शिकायतें

जागरण संवाददाता, सोलन : अर्की उपमंडल में द्वितीय जनमंच की तैयारिया पूर्ण कर ली गई हैं। बैठक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 04:18 PM (IST)
मार्कंडेय आज कुनिहार में निपटाएंगे शिकायतें
मार्कंडेय आज कुनिहार में निपटाएंगे शिकायतें

जागरण संवाददाता, सोलन : अर्की उपमंडल में द्वितीय जनमंच की तैयारिया पूर्ण कर ली गई हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी सोलन विनोद कुमार ने कहा कि अर्की में छठा जनमंच कार्यक्रम होगा। इसके साथ जिले में द्वितीय चरण में जनमंच कार्यक्रम आरंभ होंगे।

अर्की के कुनिहार में आयोजित होने वाले इस जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि, जनजातीय विकास तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय करेंगे। कार्यक्रम प्रात: 10:00 बजे आरंभ होगा। जनमंच कुनिहार स्थित राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रागण में आयोजित होगा। इस जनमंच कार्यक्रम में अर्की उपमंडल की पंचायत हाटकोट, कुनिहार, कोठी, डूमेहर, देवरा, बनोह खरड़हट्टी, मान तथा सानन की समस्याओं व शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विनोद कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में महत्वाकाक्षी मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जनधन योजना, बेटी है अनमोल योजना, डिजिटल राशन कार्ड, टीकाकरण, बाहृा शौचमुक्त पंचायत इत्यादि विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

डीसी ने कहा कि जनमंच में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद विभाग तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा नि:शुल्क जाच व दवा वितरण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाणपत्र, विभिन्न राजस्व प्रमाण पत्र, मृदा स्वास्थ्य कार्ड इत्यादि भी जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधिक सहायता, पूर्व सैनिकों को सहायता से संबंधित कागजी कार्रवाई भी पूरी की जाएगी। डिजिटल राशन कार्ड से संबंधित कार्रवाई पूरी की जाएगी। अटल आवास योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित कार्रवाई भी पूरी की जाएगी। पूर्व जनमंच गतिविधियों में विभिन्न विभागों ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की, आवश्यकतानुसार जागरूकता शिविर आयोजित किए गए तथा लोगों को विभिन्न योजनाओ से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। उपायुक्त ने चिह्नित पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे चार नवंबर को आयोजित होने वाले जन मंच कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित बनाएं ताकि अधिक से अधिक लोग जनमंच से लाभान्वित हो सकें।

chat bot
आपका साथी