विद्यार्थियों को स्काउट एंड गाइड की जानकारी दी

कुनिहार विश्व ¨चतन दिवस के अवसर पर एसवीएन स्कूल बडोरी मे इस स्काउट एंड गाइड संगठन की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्या सुकन्या गुहा ने की और विशेष अतिथि के रूप मे विद्यालय निदेशक टीसी गर्ग व लुपिन गर्ग मौजूद रहे। 22 फरवरी का दिन स्काउट एंड गाइड के संस्थापक लॉर्ड बाडेन पोवेल और लेडी ऑलिव बाडेन पोवेल का जन्मदिन होने के कारण यह दिन विश्व ¨चतन दिवस के रूप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 03:30 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 03:30 PM (IST)
विद्यार्थियों को स्काउट एंड गाइड की जानकारी दी
विद्यार्थियों को स्काउट एंड गाइड की जानकारी दी

संवाद सूत्र, कुनिहार : कुनिहार विश्व ¨चतन दिवस पर एसवीएन स्कूल बडोरी में स्काउट एंड गाइड ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या  सुकन्या गुहा जबकि विशेष अतिथि निदेशक टीसी गर्ग  व लुपिन थे। ध्यान चंद व मीना ने स्काउट एंड गाइड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्काउट एवं गाइड विश्व के 150 देशों मे सेवाएं दे रहा है। इसका एक मात्र लक्ष्य धरती को सभी जीवों के रहने के लिए उपयुक्त बनाना है। इस लक्ष्य को पाने के लिए संगठन निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए विद्यार्थियों और युवाओं को प्रेरित व प्रशिक्षित किया जाता है। विद्यालय के निदेशक  टीसी गर्ग  ने स्काउट एवं गाइड का हिस्सा बनने वाले विद्यार्थियों की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों मे नई प्रेरणा व ऊर्जा का संचार करते हैं।

chat bot
आपका साथी