सूक्ष्म उद्योगों के संचालकों ने लगाया पेमेंट न करने का आरोप

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) में दवा की पैकिग करने वाले फवॉयल प्रि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 06:22 AM (IST)
सूक्ष्म उद्योगों के संचालकों ने लगाया पेमेंट न करने का आरोप
सूक्ष्म उद्योगों के संचालकों ने लगाया पेमेंट न करने का आरोप

संवाद सहयोगी, बद्दी : बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) में दवा की पैकिग करने वाले फवॉयल प्रिटिग के सूक्ष्म उद्योगों के संचालकों ने आरोप लगाया कि दवा उद्योग प्रबंधन मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले तो दवा उद्योग तीन माह के उधार की गारंटी भरवाते हैं, लेकिन जब तीन माह के बाद पेमेंट की बारी आती है तो अधिकतर दवा उद्योग एक वेंडर से काम दूसरे वेंडर को देना शुरू कर देते हैं। इस कारण अब उन्हें अपने सूक्ष्म उद्योग चलाने मुश्किल हो चुके हैं।

शुक्रवार को हुई बैठक में मुकेश झा, मनोज सलोरा, पंकज शर्मा, वीरेंद्र और मक्खन सिंह आदि ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कुछ ही दवा उद्योग उत्पादन कर रहे थे। हमने इन्हें संक्रमण के दौर में भी भरपूर सप्लाई उपलब्ध करवाई, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी अभी तक दवा निर्माता पिछली पेमेंट नहीं कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी