नवगांव व सन्याड़ी मोड़ में कश्मीरी फेरीवालों के प्रवेश पर लगे रोक

ग्राम पंचायत सन्याड़ी मोड़ नवगांव व युवक मंडल समलोह युवक मंडल मंगरूड-टेपरा, नवयुवक किसान क्लब दाड़लामोड़ के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर से आए हुए कारोबारियों को रोकने हेतु पूर्व विधायक गो¨वद राम शर्मा की अध्यक्षता में डीएसपी दाड़लाघाट से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपी दाड़लाघाट डॉ अमित शर्मा को इस बारे ज्ञापन भी सौंपा ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 03:56 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 03:56 PM (IST)
नवगांव व सन्याड़ी मोड़ में कश्मीरी फेरीवालों के प्रवेश पर लगे रोक
नवगांव व सन्याड़ी मोड़ में कश्मीरी फेरीवालों के प्रवेश पर लगे रोक

संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : ग्राम पंचायत सन्याड़ी मोड़ नवगांव, युवक मंडल समलोह, युवक मंडल मंगरूड-टेपरा, नवयुवक किसान क्लब दाड़लामोड़ का प्रतिनिधिमंडल डीएसपी दाड़लाघाट से मिला। प्रतिनिधिमंडल की अगुआई करते हुए पूर्व विधायक अर्की गो¨वद राम शर्मा ने कश्मीरी फेरीवालों को रोकने के लिए डीएसपी डॉ. अमित शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद लोगों में आक्रोश है। ग्राम पंचायत नवगांव और ग्राम पंचायत सन्याड़ी मोड़ ने फैसला किया है कि दोनों पंचायतों के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के कश्मीरी फेरीवाले को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस अवसर पर भाजपा नेत्री आशा परिहार, ओबीसी सोलन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, कोटली के पूर्व प्रधान यशपाल, भीम शर्मा, प्रधान नेहरू जागृति क्लब मगरूड भगत राम ठाकुर, कैलाश गौतम, मनोज ठाकुर, देवेंद्र, अमरचंद, हेमराज, अजय, धर्मपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी