मनीषा बनी धर्मपुर कॉलेज की एससीए अध्यक्ष

राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में वर्ष 2018-19 के लिए एससीए कार्यकारिणी का ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:00 PM (IST)
मनीषा बनी धर्मपुर कॉलेज की एससीए अध्यक्ष
मनीषा बनी धर्मपुर कॉलेज की एससीए अध्यक्ष

संवाद सहयोगी, सोलन : राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में वर्ष 2018-19 के लिए एससीए कार्यकारिणी का गठन किया गया। एससीए का गठन विवि के वैधानिक अधिनियम व दिशा निर्देश को पूरा करने व विद्यार्थियों के अंकों की प्रतिशतता के आधार पर किया गया है। इसमें बीए की छात्रा मनीषा को अध्यक्ष व बीकॉम पाचवें समेस्टर से संशिता को उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा महक पंवर बीए तृतीय वर्ष को सचिव व अमित अत्री बीकॉम प्रथम वर्ष को सहसचिव बनाया गया। इसके अलावा सीआर व चार मेंबर भी चुने गए हैं। इसमें बीकॉम पाचवें समेस्टर की सीआर अकाक्षा व कोमल शर्मा, बीए पांचवें समेस्टर से मधु वर्मा, बीए तृतीय समेस्टर से हिमानी चोपड़ा, बीकॉम तृतीय समेस्टर से वैशाली, बीकॉम प्रथम से पायल व बीए प्रथम से सुनीता को सीआर बनाया गया। विनीत, लक्ष्य, मुकुल कश्यप व शिवानी को सदस्य चुना गया। उधर, स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन में भी एससीए का गठन कर लिया गया। इसमें प्रधान एमए अंग्रेजी की छात्रा अनिता, उपप्रधान बीएससी पांचवें समेस्टर की छात्रा कृतिका प्रसाद, निधि वर्मा को सचिव व साक्षी शर्मा को संयुक्त सचिव चुना गया। जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी