कसौली-धर्मपुर मार्ग पर दिन में ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध

संवाद सहयोगी, सोलन : जिला दंडाधिकारी विनोद कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर परवाणू-सोलन के मध्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 03:45 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2018 03:45 PM (IST)
कसौली-धर्मपुर मार्ग पर दिन में ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध
कसौली-धर्मपुर मार्ग पर दिन में ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध

संवाद सहयोगी, सोलन : जिला दंडाधिकारी विनोद कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर परवाणू-सोलन के मध्य सुचारू यातायात के दृष्टिगत वाहन परिचालन के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुसार सोलन से चंडीगढ़ जाने वाले सभी ट्रक सोलन-कुमारहट्टी बाईपास से होकर जाएंगे। चंडीगढ़ जाने वाली तथा आने वाली सभी बसें जिनमें लोकल बसें भी शामिल हैं, बड़ोग से होकर चलेंगी। चंडीगढ़ से सोलन आने वाले सभी ट्रक परवाणू-कामली-भोजनगर-कुमारहट्टी-सोलन बाईपास से होकर चलेंगे। राजगढ़ आने वाले ट्रक ओच्छघाट के समीप जीरो प्वाइंट से सुलतानपुर-कुमारहट्टी होकर चलेंगे। मल्टी एक्सल वाहन रात्रि आठ से सुबह छह बजे तक चलेंगे। धर्मपुर से कसौली के बीच सुबह छह से रात आठ बजे तक ट्रकों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। सोलन शहर में मल्टी एक्सल वाहन सब्जी मंडी सोलन के समीप खड़े किए जा सकेंगे। परवाणू में मल्टी एक्सल वाहन कोटी-टिपरा में खड़े किए जा सकेंगे। वाहन खड़े करने के लिए सड़क के किनारे स्थान चिह्नित होगा। यातायात का अधिक दबाव होने पर वाहनों को धर्मपुर-गढ़खल-जंगेशू-परवाणू मार्ग से भेजा जा सकता है। आदेश एंबुलेंस, अग्निशमन वाहनों, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए प्रयुक्त किए जा रहे वाहनों तथा अन्य आपाताकालीन सेवाओं के लिए चलाए जा रहे वाहनों पर लागू नहीं होंगे। यह आदेश 15 अक्तूबर तक लागू रहेंगे।

chat bot
आपका साथी