2015 में तय निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन पर होंगे पंचायत चुनाव

जिला सिरमौर में नवंबर में प्रस्तावित पंचायती राज संस्थाओं के होने वाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 08:09 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 06:18 AM (IST)
2015 में तय निर्वाचन क्षेत्र के 
परिसीमन पर होंगे पंचायत चुनाव
2015 में तय निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन पर होंगे पंचायत चुनाव

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर में नवंबर में प्रस्तावित पंचायती राज संस्थाओं के होने वाले चुनाव पिछले चुनाव वर्ष-2015 के दौरान तय किए गए निर्वाचन क्षेत्रों, वार्डो के परिसीमन के आधार पर ही होंगे। यह जानकारी नाहन में उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने दी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर की कोई भी पंचायत या उसका भाग नगर पंचायत व नगर परिषद में शामिल नहीं हुआ है। आगामी पंचायत चुनाव के लिए पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए परिसीमन की प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी। वर्ष 2020 में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन के लिए जिला सिरमौर में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के वार्डो के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसकी प्रतियां जन-साधारण को सूचना के लिए संबंधित ग्राम पंचायत व सभी खंड विकास कार्यालयों में उपलब्ध होंगी।

chat bot
आपका साथी