दिन में भाजपा को समर्थन, रात को मुकरी

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में नगर परिषद उपाध्यक्ष का पद स्वीकार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 05:58 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 05:58 PM (IST)
दिन में भाजपा को समर्थन, रात को मुकरी
दिन में भाजपा को समर्थन, रात को मुकरी

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में नगर परिषद उपाध्यक्ष का पद स्वीकार कर दोपहर भाजपा को समर्थन देने वाली निर्दलीय नवनिर्वाचित सदस्य मीनू गुप्ता रात को अपनी बात से मुकर गई।

मंगलवार दोपहर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने निजी होटल में पत्रकारवार्ता कर निर्मल कौर को अध्यक्ष व मीनू गुप्ता को उपाध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित किया था। उन्होंने तीसरी बार पांवटा नगर परिषद पर कब्जा करने की बात कही थी। दोपहर से रात तक ऐसा क्या हुआ कि मीनू गुप्ता ने उपाध्यक्ष बनने से इन्कार कर दिया। देर रात पांवटा साहिब के नेता मनजिदर सिंह मीका, मीनू गुप्ता व उसके पति राजेश गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें मीनू गुप्ता उपाध्यक्ष बनने से इन्कार कर रही है। मनजिदर सिंह मिक्का कह रहे हैं कि मीनू गुप्ता परिवार के साथ निजी होटल में लंच करने गई थी। वहां पर भाजपा की टीम व ऊर्जा मंत्री पहले से मौजूद थे, जिसकी जानकारी इन्हें नहीं थी। होटल में पंहुचने पर उन पर दबाव बनाया गया और पत्रकारों को बुलाकर मीनू गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई।

पांवटा साहिब नगर परिषद के 13 वार्डो में भाजपा समर्थित छह, कांग्रेस समर्थित चार व तीन निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं। मंगलवार देर रात मीनू गुप्ता के उपाध्यक्ष बनने से इन्कार करने के बाद जिलेभर में ऊर्जा मंत्री की फजीहत हो रही है, क्योंकि उन्होंने पत्रकारों के सामने कहा था कि मीनू भाजपा को समर्थन दे रही है और उसके सहयोग से भाजपा नगर परिषद पर काबिज होगी। निर्दलीय जीते मधुकर डोगरी किसी भी पार्टी को समर्थन देने से इन्कार कर चुके हैं। अब निर्दलीय जीते रोहताश नागिया ही बचे हैं, जिनके समर्थन से भाजपा नगर परिषद पर कब्जा करने की कोशिश कर सकती है।

chat bot
आपका साथी